चेन्नई पुलिस की दरियादिली को सलाम, 67 साल की बेसहारा मां को दी कभी न भूलने वाली ख़ुशी

Kratika Nigam

हम सब हमेशा से सुनते आ रहे हैं कि पुलिसवाले किसी के सगे नहीं होते. ये लोग बहुत ख़राब होते हैं. मगर आज चेन्नई पुलिस ने साबित कर दिया कि सब पुलिसवाले एक से नहीं होते हैं. उन्होंने जो किया है वो सुनकर आपकी राय भी बदलेगी और आंखें नम हो जाएंगी. दरअसल, चेन्नई के Pazhavanthangal पुसिल स्टेशन में पुलिसवालों ने एक 67 साल की बूढ़ी मां का जन्मदिन मनाया. इनका नाम अनुश्या है.

Times Of India में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर G Venkatesan ने बताया, ‘आठ महीने पहले ये पुलिस स्टेशन के बाहर बैठकर रो रही थीं. पूछने पर पता चला कि इनके पति का देहांत हो चुका है और बेटा शराब पीता है, जिसने इन्हें घर से निकाल दिया है. मगर ये उसके ख़िलाफ़ कोई रिपोर्ट नहीं लिखाना चाहती हैं. उनके पास जाने को कोई जगह नहीं थी इसलिए वो यहां आ गईं.’

thepulse

आगे उन्होंने बताया, हमने उन्हें यहीं पर जॉब देने का निर्णय लिया, ताकि उन्हें ठीक से खाना-पीना भी मिल सके. अब वो सुबह 7 बजे आती हैं. साफ़-सफ़ाई करती हैं, सबकी खाली बोतलें भरती हैं और पेड़ों को पानी देती हैं. वो हम सबका बहुत ख़्याल रखती हैं. इसलिए हम सबने उन्हें सरप्राइज़ देने का प्लान बनाया.

इस सरप्राइज़ की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अनुश्या ने बताया,

जब मैं सुबह आई, तो सब साथ में आकर मुझे हैप्पी बर्थ डे बोलने लग गए. ज़िंदगी में पहली बार अपना बर्थ डे केक देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. आज से पहले मैंने अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाया था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे इतनी ख़ुशी मिली है.
deccanchronicle

चेन्नई पुलिसवालों की दरियादिली को सलाम! अनुश्या की इस कहानी ने साबित कर दिया कि रात कितनी भी अंधेरी हो, पर कभी न कभी ख़ुशियों भरा सवेरा आता ही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे