महिला दिवस पर इन 7 महिलाओं को मिला पीएम मोदी के सोशल अकाउंट चलाने का मौका, बताई अपनी कहानी

Abhay Sinha

यूं तो कोई भी दिन महिलाओं के बिना चल सके, ये मुमक़िन नहीं. फिर भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर हम एक ख़ास दिन इस दुनिया को संवारने वाली महिलाओं को समर्पित करते है. ये दिन वाकई हमें एहसास कराता है कि महिलाएं किस तरह हर क्षेत्र में बख़ूबी अपनी भूमिका निभा रही हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक दिन के लिए इन महिलाओं के हवाले कर दिये.

अलग-अलग क्षेत्रों में कड़े संघर्ष के बाद क़ामयाबी पाने वाली 7 महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम के ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट और यू-ट्यूब पेज पर रविवार को अपनी कहानी बताई. इनमें किसान, स्वच्छता, दिव्यांगो के अधिकार, जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली कार्यकर्ताओं के साथ ही भूख़ों के लिए काम करने वाली महिला समेत कश्मीरी हस्तकला उद्योग को फिर से लोकप्रिय बनाने वाली महिलाएं शामिल हैं.

पीएम मोदी ने इन 7 महिलाओं को अपना ट्विटर अकाउंट सौंपते हुए ट्वीट किया, ‘जैसा मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं विदा ले रहा हूं. जिंदगी में ख़ास मुक़ाम हासिल करने वाली सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा को मेरे सोशल मीडिया अकांउट्स के जरिए आज साझा करेंगी और शायद आपसे बातचीत भी करें.’

ये हैं वो 7 महिलाएं

स्नेहा मोहनदौस

स्नेहा चेन्नई की रहने वाली हैं. भूख़ों का पेट भरने के लिए फ़ूड बैंक नाम से संगठन चलाती हैं.

 मालविका अय्यर

तमिलनाडु की रहने वाली मालविका बम धमाके में बुरी तरह जख़्मी हो गईं थीं. आज प्रेरक वक़्ता और दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं. 

अरीफ़ा जान

कश्मीर की परंपरागत हस्तकला को बढ़ावा देकर सैकड़ों लोगों को रोज़गार दे रही हैं.

कल्पना रमेश

हैदराबाद की रहने वाली कल्पना जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही हैं.

विजया पवार

विजया महाराष्ट्र में बंजारा समुदाय की हस्तकला को बढ़ावा दे रही हैं.

कलावती देवी

कानपुर की महिला राजमिस्त्री कलावती सवच्छता के क्षेत्र में काम कर रह हैं. अब तक चार हजार से अधिक शौचालय बनवा चुकी हैं.

वीणा देवी

वीणा बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं. अपने पलंग के नीचे मशरूम उगाकर सुर्खियों में आईं. आज हजारों किसानों को मशरूम की खेती के लिए प्रेरित कर उनकी जिंदगी बदल चुकी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे