सरीसृप वर्ग के जीवों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए नैनीताल के पास कालाढूंगी रेंज में एक इको ब्रिज बनाया गया है. इस 70 मीटर लंबे ईको ब्रिज की मदद से रेंगने वाले जीव आसानी से इधर-उधर जा सकेंगे.
कालाढूंगी रेंज के वन अधिकारी अमित कुमार ग्वासाकोटी ने बताया कि इस पुल को 2 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. 70 मीटर लंबे इस पुल को बनाने में रस्सी, बांस और घास का इस्तेमाल किया गया है.
इस पुल की मदद से सरीसृप प्रजाति के जीव बिना अपनी जान जोखिम में डाले, आसानी से जंगल से गुजरने वाली सड़क को पार कर सकेंगे. बताया गया कि इस पुल का निर्माण कालाढूंगी-नैनीताल रोड के लाल मिट्टी इलाके में किया गया है. वन विभाग ने क़रीब दस दिन में ये पुल तैयार किया है.
बता दें, जानवरों को सुरक्षित रास्ता मुहैया करवाने के लिए नीदरलैंड की तरह भारत को भी अपना पहला एनिमल पास मिल सकता है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहला एनिमल ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.
इन ओवरपासों से ये सुनिश्चित होगा कि रणथंभौर और राजस्थान में मुकुंदरा (दर्रा) वन्यजीव अभयारण्यों को जोड़ने वाले रणथंभौर वन्यजीव गलियारे में कोई परेशानी पैदा न हो.