कोरोना के चलते 2020 में हुई 734 डॉक्टरों की मौत, ये शहीद सैनिकों की संख्या से 7 गुना अधिक है

Maahi

भारत पिछले 10 महीनों से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. भारत में अब तक 1 करोड़ 58 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इस दौरान 1, 52,593 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बीच 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो चुका है.

indiatoday

साल 2020 में सबसे बड़ी लड़ाई अस्पतालों में लड़ी गई थी, इस दौरान हज़ारों फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी. इनमें डॉक्टर्स, नर्स, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस के जवान शामिल थे. इस दौरान हैरानी की बात ये रही कि, भारत में अब तक कितने डॉक्टरों ने जान गंवाई है केंद्र सरकार के पास इसकी जानकारी तक नहीं है.    

timesofindia

इंडिया टुडे के एक रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते क़रीब 734 डॉक्टरों की मौत हो गई थी. ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टरों की संख्या 2020 में बॉर्डर पर शहीद हुए सशस्त्र बलों के सैनिकों की संख्या से 7 गुना अधिक है. साल 2020 में बॉर्डर पर सुरक्षा बलों के 106 जवान शहीद हुये थे.

newindianexpress

कोरोना का शुरुआती दौर डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस के जवानों के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हुआ. इस दौरान देश के हज़ारों फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बिना PPT किट के ही केवल मास्क के सहारे अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की थी. ऐसे में सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. कुछ इससे लड़ने में सफ़ल रहे तो कुछ इस जंग में शहीद हो गए.

newindianexpress

देश के इन्हीं होनहार डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की वजह से ही हम आज कोरोना महामारी से लड़ पाए हैं. जनसंख्या में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश होने के बावजूद भारत की हालात दुनिया के अन्य देशों के मुक़ाबले बेहतर है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे