कर्नाटक, बिहार, यूपी, हरियाणा, ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 78

Sanchita Pathak

गूगल का एक कर्मचारी कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया है. गूगल के बेंगलुरु ऑफ़िस में कार्यरत ये कर्मचारी कुछ दिनों पहले ग्रीस से लौटा था. 


ऑफ़िस के बाक़ी लोगों को वर्क फ़्रॉम होम दे दिया गया है और जो मरीज़ के संपर्क में थे उन्हें ख़ुद को क्वारांटाइन करने को कहा गया है. 

AA.com

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये शख़्स कर्नाटक के कई जगहों पर घूमने गया था.


कर्नाटक हेल्थ मिनिस्टर, बी.स्रीरामुलू ने बताया कि इस शख़्स को बेंगलुरु अस्पताल में Isolation में रखा गया है.

Live Mint

भारत में बीते गुरुवार कोरोना वायरस संक्रमित एक 76 वर्षीय शख़्स की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये शख़्स बीते मंगलवार को सऊदी अरब से लौटा था. इस मरीज़ की मृत्यु के बाद पता चला कि वो कोरोना वायरस संक्रमित था.


कोरोना वायरस का असर भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच चल रहे वनडे सीरिज़ पर भी पड़ा है. सीरिज़ के अगले मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.  

Live Mint की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोई IPL मैच नहीं होंगे. 


Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी 31 मार्च तक सभी क्लासेस बंद कर दी गई हैं. 

Al Jazeera

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते गुरुवार को दिल्ली में कोरोनावायरस एपिडेमिक घोषित कर दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने की और उन स्कूल, कॉलेज को बंद करने की घोषणा की जिनमें परिक्षाएं नहीं चल रही हैं. 

कोरोनावायरस पर राज्य सरकारों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 

बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल और पब्लिक पार्क बंद कर दिए हैं. सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिड डे मील के पैसे बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे. 


22 मार्च को मनाए जाने वाले बिहार दिवस के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. 

छत्तीसगढ़ में सभी पब्लिक लाइब्रेरी, जिम, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क बंद रहेंगे.  

कर्नाटक के मुख्यमंत्री, बी.ए.येदुरप्पा ने अगले 1 हफ़्ते के लिए सभी मॉल, सिनेमा हॉल, पब बंद रखने और शादियां रोकने की घोषणा की है. 

हरियाणा में 31 मार्च तक सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद रहेंगे. 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने 22 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, टेक्निकल और वोकेशन शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए. 

कोरोना वायरस की वजह से अगले 1 महीने के लिए सेना भर्तियां रोक दी गई हैं. 

ओड़िशा सरकार ने कोरोना को ‘आपदा’ बताया और स्कूल, सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए. ओड़िशा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 200 करोड़ की राशि तय की है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे