बांग्लादेश का 8 साल का मेंहदी हसन पत्थर का बनता जा रहा है, मां उसके इलाज के लिए मांग रही है मदद

Bikram Singh

शरीर में कई तरह की बीमारियों के बारे में सुना होगा, मगर हम आपको जिस बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, वो बहुत ही अजीब है. बांग्लादेश के 8 साल का मेंहदी हसन धीरे-धीरे पत्थर का बनता जा रहा है. जो कोई भी मेंहदी को देखता है, वो वहां से भाग जाता है. उसे देखते ही लोग भूत-भूत चिल्लाने लगते हैं. इस बात से हसन के परिवार वाले काफ़ी डरे रहते हैं और वे हसन को घर से बाहर नहीं जाने देते हैं.

b’Source: Metroxc2xa0′

दरअसल, मेंहदी हसन एक अजीबोगरीब समस्या से जूझ रहा है. यह एक प्रकार का दुर्लभ चर्म रोग है. इस बीमारी की वजह से धीरे-धीरे उस का शरीर पत्थर में बदलता जा रहा है. हालत इतनी ख़राब हो चुकी है कि वो ना तो कुछ छू पाता है और न ही चल-फिर सकता है.

b’Source: Metroxc2xa0′

मेंहदी बंग्लादेश के दोना रैनानगर इलाके का रहने वाला है. उसके पिता एक कैब ड्राइवर हैं और मां जहानरा बेगम घर पर रहकर उसकी देखभाल करती हैं.

अपने बेटे की बीमारी पर मेंहदी की मां कहती है कि उसका बेटा कपड़े तक नहीं पहन पाता, क्योंकि उससे उसे चुभन होती है. पूरा दिन घर में बंद रहता है. वो ना तो खेल सकता है और ना ही पढ़ लिख पा रह है.

स्कूल और मदरसे वालों ने उसे निकाल दिया, क्योंकि उसे देखकर बच्चे डर जाते हैं. अगर वो घर से बाहर निकलता है, तो लोग उसे देखकर डर जाते हैं और गालियां देते हैं.

मेंहदी के पिता कहते हैं कि मैं एक साधारण कैब ड्राइवर हूं. मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि अपने बेटे का इलाज करवा सकूं.
b’Source: Metroxc2xa0′

मेंहदी की मां कहती है कि मेंहदी बिल्कुल सामान्य बच्चों की तरह की पैदा हुआ था. जब वो 12 दिन का था, तो उसके शरीर पर हमने एक दाना देखा. हमने सोचा कि मच्छर के काटने से हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे वो फैलता चला गया. उसके पैर सख़्त हो गए. शरीर पर सख़्त परत जमने लगी. हमने कई डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन कोई उसका इलाज नहीं कर पाया. मेंहदी की मां ने सरकार से अपील की है कि वो उसके बच्चे की मदद के लिए आगे आए. उसकी मदद करे, ताकि वो सामान्य हो सके.

मेंहदी को अभी तक बेहतर उपचार नहीं मिल पाया है. उसकी बीमारी उसे रोज़ कमज़ोर बना रही है. 

Source: Metro 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे