मध्य प्रदेश के गुना में गुरुवार रात 2:30 बजे के क़रीब महाराष्ट्र से यूपी लौट रहे श्रमिकों से भरे कंटेनर की एक बस से टक्कर हो जाने से 8 मज़दूरों की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य मज़दूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को मध्य प्रदेश सरकार से समन्वय कर सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के साथ ही मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
कैसे हुआ ये हादसा?
पुलिस ने कहा कि, घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर है. सभी घायलों को गुना ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिस बस ने टक्कर मारी वो गुना से अहमदाबाद जा रही थी. बस में सिर्फ़ ड्राइवर और क्लीनर ही सवार थे.
मुज़फ्फ़रनगर में बस ने 10 लोगों को रौंदा
पुलिस के मुताबिक़, ये हादसा बुधवार रात 11 बजे के क़रीब हुआ था. बस खाली थी ड्राइवर फ़रार है. ये हादसा ऐसे समय में हुआ है जब बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिए थे कि ‘किसी भी कीमत’ पर कोई प्रवासी मज़दूर पैदल नहीं जाए.