कोरोना के चलते अख़बार ख़रीदने से कतरा रहे हैं लोग, 80 फ़ीसदी गिरी सेल

J P Gupta

कोरोना वायरस से देश में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 673 तक पहुंच गई है. इस महामारी के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. महामारी का असर कई बिज़नेस पर भी पड़ रहा है. लोग कोरोना के डर के चलते अख़बार ख़रीदने से बच रहे हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के लोग कोरोना के डर के चलते अख़बार ख़रीदने से कतरा रहे हैं. उन्हें लगता है कि अख़बार इतने लोगों के हाथों से गुज़रता है, कहीं इसे किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने छूआ होगा तो उन्हें भी ये बीमारी हो सकती है. इसके चलते कोलकाता में अख़बारों की सेल्स में 80 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज़ की गई है.

7tint

यहां तक कि लोग अपनी सोसाइटी में अख़बार बेचने के लिए आने वाले वेंडर्स को भी रोकने लगे हैं. एक न्यूज़पेपर डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा-‘अधिकतर लोगों ने अख़बार ख़रीदना बंद कर दिया है. इनकी बिक्री में 80 फ़ीसदी तक की कमी आई है.’

thehindu

वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ मीडिया संघ द्वारा कराई गई एक रिसर्च की मानें तो ऐसा बिलकुल नहीं है. अख़बार और मैगज़ीन्स से कोरोना वायरस नहीं फैलता. संघ का कहना है कि इनसे संक्रमण फैलने के कोई साक्ष्य अभी नहीं मिले हैं.

उनका दावा है कि अख़बारों और मैगज़ीन्स में इस्तेमाल होने वाला पेपर कोरोना वायरस के ख़तरे से महफूज़ है. इसलिए लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है. वो इन्हें बिना किसी टेंशन के ख़रीद सकते हैं. 


News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे