झारखंड में SDO ऑफ़िस की सीढ़ियों पर ठंड से महिला की मौत, कम्बल के लिए कई दिनों से काट रही थी चक्कर

Rashi Sharma

पहाड़ों पर बर्फ़ गिरने और शीत लहर चलने के कारण पूरे देश में लोग ठण्ड में ठिठुर रहे हैं. जिनके सिर पर छत है वो तो फिर भी इस कड़ाके की ठण्ड से खुद को बचा ले रहे हैं, लेकिन जिनके पास छत तो दूर की बात है सर्दी से खुद को बचाने के लिए गर्म कपड़े नहीं हैं वो कैसे अपना गुज़र-बसर कर रहे हैं. शायद ही कोई इस बारे में सोच रहा हो. हर साल कितने ही लोग जो फुटपाथ पर जीने को मजबूर हैं कडाके की ठण्ड में दम तोड़ देते हैं.

indiatimes

कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक घटना घटित हुई थी झारखंड के गढ़वा जिले में, जहां एक 80 साल की बुज़ुर्ग महिला पांच दिनों तक कम्बल के लिए कलेक्ट्रेट के ऑफ़िस के चक्कर लगाती रही, लेकिन उसे कंबल नहीं मिला और ठंड लगने से एसडीओ ऑफ़िस के बाहर ही सीढ़ियों पर उसकी मौत हो गई. जी हां, ये मामला झारखण्ड के एसडीओ ऑफ़िस के सामने हुई थी, कलेक्ट्रेट कर्मचारियों का कहना था कि वो इस महिला को कम्बल देने में असमर्थ थे और कम्बल न मिलने के कारण ठण्ड के कारण इस महिला ने ऑफ़िस के बाहर ही दम तोड़ दिया.

bhaskar
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, बुजुर्ग महिला के भतीजे सुरेश बिंद, जो पेशे से मजदूर हैं ने बताया, ‘वो मेरी चाची थीं, चाचा भी नहीं हैं और उनका बेटा बंगाल में मजदूरी करता है. चाची किसी तरह अपना गुज़ारा कर रही थीं. वो पिछले पंद्रह दिनों से घर से यही कहकर निकलती थीं कि सरकारी दफ़्तर से कंबल लेने जा रही हूं. लेकिन रोज़ाना खाली हाथ ही लौटती थी.’

वहीं जिले के एसडीओ राकेश कुमार का कहना था कि वृद्ध महिला की मौत उल्टी करने के कारण हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो बुज़ुर्ग महिला किस वजह से रोज उनके ऑफ़िस आ रही थी. उन्होंने तो सोमवार से पहले इस उस महिला को कभी नहीं देखा.

indiatimes

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एक महीने पहले लाखों कंबल पूरे राज्य में बांटने के लिए भेजे थे, जिसमें से 30,000 कम्बल गढ़वा जिले को भी दिए गए थे. लेकिन अगर गरीबों के लिए भेजे गए कम्बल उन्हीं को नहीं मिले तो किसे मिले, कहां गए सारे कम्बल?

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे