हर तरफ़ कोरोना वायरस को लेकर लोग दहशत में हैं. हर रोज़ हम लगातार ख़बरें पढ़ रहे हैं कि किस तरह एक और व्यक्ति कोरोना वायरस का शिकार हो गया है. इन्हीं ख़बरों के बीच एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कोरोना वायरस के इस डर के बीच, वुहान के एक अस्पताल के बाहर अपने डॉक्टर के साथ सूर्यास्त देख रहे इस 87 वर्षीय कोरोना वायरस रोगी का तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये तस्वीर कई मायनों में बहुत कुछ कह जाती है. शायद ये भी कि जीवन में भले ही कुछ भी चल रहा हो हमें जीवन जीना नहीं भूलना चाहिए.