हीर-रांझा, लैला-मजनू, शिरीन और फ़रहाद की कहानियां आपने किताबों में पढ़ी ही होंगी. ऐसी ही प्रेम की अजब-ग़ज़ब कहानी जॉर्जिया में देखने को मिल रही है, जहां 93 वर्षीय Clarence लगातार हर रोज़ अपनी दिवंगत पत्नी की तस्वीर के साथ आते हैं और लंच करके चले जाते हैं.
ख़बरों के मुताबिक, Clarence और Carolyn Purvis की शादी को करीब 63 साल हो चुके थे. शादी के बाद से ही Clarence और Carolyn Purvis एक साथ लंच करने Savannah से 65 मील दूर Reidsville के Smith’s Restaurant में आते थे. चार साल पहले Carolyn की मौत हो गई, पर Clarence ने कभी इस रेस्टोरेंट में आना नहीं छोड़ा. एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में Clarence ने कहा कि ‘जब मेरी पत्नी ज़िंदा थी, तो हमेशा ही मेरे साथ रहती थी. वो बेशक किसी और दुनिया में चली गई हो, पर वो अब भी मेरे साथ है.’
Clarence और Carolyn 1948 में मिले थे और देखते ही प्यार में पड़ गए थे. उस समय Clarence की उम्र 24 और Carolyn की उम्र 16 साल थी. शादी के 6 दशक दोनों साथ रहे. इस दौरान उनके 3 बच्चे और 6 पोते-पोतियां और 2 पड़पोते हुए.