‘मैं इंसानों का मांस खा-खा कर तंग आ चुका हूं’ और ये कहकर उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया

Vishu

दक्षिण अफ़्रीका में एक चौंका देने वाली घटना में एक नरभक्षी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया क्योंकि वो इंसानों को खा-खाकर परेशान हो चुका था. जी हां, ये कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि दक्षिण अफ़्रीका में एक जगह की सच्चाई है. ये संदिग्ध व्यक्ति Estcourt के पुलिस स्टेशन में घुसा और नाटकीय तरीके से बयान देते हुए पुलिस के होश उड़ा दिए.

उसने कहा कि वह इंसानों का मांस खा-खाकर तंग आ चुका है. अपनी बात को साबित करने के लिए इस व्यक्ति ने एक इंसानी पैर और हाथ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ये देखकर दंग रह गई. इस मामले में फ़ौरन कार्यवाई करते हुए पुलिस ने Escourt और Amangwe से दो और लोगों को गिरफ़्तार कर लिया.

पुलिस ने पास ही एक मकान पर छापा मारा और वहां एक महिला की बॉडी छिन्न-भिन्न अवस्था में पाई गई. इसके अलावा इस मकान में मानव के कई अवशेष भी मिले. पुलिस को इसके अलावा एक मटके में आठ कटे हुए कान भी मिले.

तीनों संदिग्धों पर आरोप है कि पहले महिला का रेप किया गया और फ़िर मर्डर के बाद महिला का मांस खाया गया. ये भी आरोप है कि कुछ हिस्सा खाने के लिए एक चौथे आदमी के लिए भी छोड़ा गया था. तीनों की उम्र 22, 29 और 32 साल बताई जा रही है.

वहीं स्थानीय काउंसलर के मुताबिक, इन तीनों में से एक संदिग्ध ने पुलिस को एक ऐसी जगह के बारे में भी बताया जहां एक दूसरी महिला को भी मारकर दफ़नाया गया था. उन्होंने डर जताते हुए कहा कि मरने वाले लोगों में महज़ कुछ लोग नहीं, बल्कि सैंकड़ों लोग हो सकते हैं.

इस शख़्स को स्थानीय मीडिया में एक पारंपरिक हीलर माना जाता है लेकिन पुलिस के सामने उसने अपना नरभक्षी होने का राज़ खोल दिया. मामले में आरोप साबित होने पर इन तीनों को कड़ी सज़ा भी मिल सकती है, इसके बावजूद इस शख़्स ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. ये घटना दक्षिण अफ़्रीका के इस शहर में सिहरन पैदा कर चुकी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे