प्रवासी मज़दूरों को समर्पित इस पंडाल में ‘दुर्गा मां’ की जगह दिखेगी प्रवासी महिला मज़दूर की मूर्ति

Maahi

कोरोनो महामारी का दर्द अगर किसी ने सबसे ज़्यादा झेला है तो वो हैं प्रवासी मज़दूर, लॉकडाउन के दौरान भूखे प्यासे ये मज़दूर सैकड़ों किमी चलकर अपने गांव पहुंचे थे. 7 महीने में सब कुछ बदल चुका है, लेकिन दर्द वैसा का वैसा है. 

ndtv

इस बीच देश में त्यौहार का सीज़न भी शुरू हो गया है. 17 अक्टूबर से नवरात्रि या दुर्गा पूजा की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में देशभर में दुर्गा मां के बड़े-बड़े पंडाल लगाए गए हैं. कोरोना संकट के बावजूद लोग दुर्गा पूजा को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं. 

indiachronicles

पश्चिम बंगाल हमेशा से ही देशभर में दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध है. हमेश की तरह इस साल भी कुछ पाबंदियों के साथ कोलकता के कई जगहों पर दुर्गा पूजा के बड़े-बड़े पंडाल लग चुके हैं. इस बार आयोजकों ने लोगों को जागरूक करने के लिए थीम भी कोरोना वाली ही रखी है. 

indiachronicles

कोलकाता के बेहला में ‘बरीशा क्लब दुर्गा पूजा समिति’ ने इस बार पंडाल में दुर्गा मां की जगह पर उन प्रवासी मज़दूरों की प्रतिमाएं लगाई हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान कड़ा संघर्ष किया. आयोजकों ने इस बार प्रवासी मज़दूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंडाल में दुर्गा मां की जगह प्रवासी महिला मज़दूरों की प्रतिमाएं लगाई हैं. 

outlookindia

बारिशा क्लब दुर्गा पूजा समिति के मुताबिक़, इस बार लोगों के लिए प्रवासी महिला मज़दूर ही दुर्गा मां का रूप होंगी. इस दौरान दुर्गा मां के स्थान पर जिस महिला मज़दूर की प्रतिमा को जगह दी गई है उसने गोद में अपने छोटे बच्चे को पकड़ा हुआ है. केवल दुर्गा मां ही नहीं सरस्वती और लक्ष्मी समेत पंडाल के अन्य देवी देवताओं की जगह प्रवासी मज़दूरों की प्रतिमाएं लगाई हैं. 

outlookindia

इसके अलावा कोलकाता के साल्ट लेक में ‘एके ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति’ ने भी इस साल अपने विषय के रूप में ‘मानवता’ को चुना है. कोरोना संकट के चलते आयोजकों ने इस साल आलीशान पंडाल की जगह सामाजिक संदेश देने का फ़ैसला किया है. 

aajtak

पंडाल बनाने वाले कलाकार सम्राट भट्टाचार्य कहते हैं कि, प्रवासी मज़दूर दूसरे शहरों में अपनी नौकरी छोड़कर अपने गांव वापस लौट चुके हैं. वो अब भी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में उनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है, चाहे वो रिक्शा चालक हो, गोलगप्पे बेचने वाला या फिर दिहाड़ी मज़दूर. हम बस यही चाहते हैं कि लोग ये महसूस करें कि उनका काम हमारे जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कितना महत्वपूर्ण है. 

aajtak

सम्राट भट्टाचार्य आगे कहते हैं, इस दौरान पंडाल के लिए प्रतिदिन प्रवासी मज़दूरों की कई प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. ऐसे में हम कई बेरोज़गार कारीगरों को काम दे रहे हैं. पंडाल को खड़ा करने में मदद करने वालों में कई कारीगर प्रवासी श्रमिक हैं. ये वो लोग हैं जो लॉकडाउन के दौरान घर लौट आए थे और तब से ही बेरोज़गार हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे