करीब 8 महीने पहले ओडिशा में दाना मांझी द्वारा अपनी पत्नी के शव को कंधे पर उठाकर कई किलोमीटर तक पैदल चलने वाले मामले के वीडियो ने देश को झकझोर के रख दिया था. उसके बाद कई ऐसे मामले सामने आए थे. लेकिन अब ऐसी ही एक ख़बर असम से आ रही है. ख़बर है कि असम में एक व्यक्ति अपने भाई के शव को साइकिल पर बांध कर ले जा रहा है.
ख़बरों की मानें तो गांव तक जाने के लिए सड़क न होने की वजह से एक शख़्स अपने 18 साल के भाई के शव को साइकिल पर बांधकर ले जा रहा है. आपको बता दें कि यह हाल असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले Luit Khabalu नाम के गांव का है.
जब इस घटना का वीडियो लोकल न्यूज़ चैनल्स पर दिखाए जाने के बाद वायरल हो गया, तब राज्य के सीएम साहब को होश आया.और उन्होंने जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय स्वास्थय अधिकारियों को भी मौके पर भेजा.
बताया जा रहा है कि गांव की सड़क की हालत खराब होने के कारण किसी भी गाड़ी वाले ने शव को ले जाने से मना किया, जिसके बाद व्यक्ति को शव को साइकिल पर बांध कर ले जाने पर मजबूर होना पड़ा.
गांव तक जाने के लिए लकड़ी के बने एक पुल को भी पर करना पड़ता है, जिसे किसी वाहन से पार करना संभव नहीं है.
यहां देखिये वो वीडियो:
Feature image source: ANI