मुस्लिम महिला ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनूठी मिसाल, उर्दू में लिखी रामायण

J P Gupta

एक तरफ जहां देश में कुछ लोग धर्म के नाम पर सियासी दांव-पेंच खेलते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कानपुर कि एक मुस्लिम महिला ने सांप्र‍दायिक सौहार्द्र की अनूठी मिसाल पेश की है. माही तलत सिद्दीकी नाम कि इस महिला ने हिंदुओं के पवित्र धर्मग्रन्थ रामायण को उर्दू में लिख कर देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को नई ऊंचाई दी है.

कानपुर के प्रेम नगर क्षेत्र की निवासी माही तलत सिद्दीकी ने हिंदी साहित्य में एमए और डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है. करीब 2 साल पहले कानपुर के शिवाला निवासी बद्री नारायण तिवारी ने उनको रामायण दी थी. इसी के बाद उन्होंने रामायण को उर्दू भाषा में लिखने का फ़ैसला किया. इसके पीछे उनका मक़सद मुस्लिम लोगों को भी रामायण की अच्छाई से अवगत करने का था.

Ndtv

रामायण को उर्दू में लिखने में माही को डेढ़ साल से ज़्यादा का समय लगा. रामायण के एक-एक दोहे को माही ने काफ़ी करीने से अनुवाद किया. क्योंकि इस बात का काफ़ी ध्यान रखना पड़ा कि इसका मूल मतलब न बदल जाए. इसमें उन्होंने अपनी मां की भी मदद ली.

Indiatimes

डॉ. माही का कहना है कि रामायण को उर्दू में लिखने के बाद उन्हें काफ़ी तसल्ली और सुकून मिला. रामायण की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि बाकी धर्मग्रंथों के पवित्र शब्दों की तरह रामायण भी हमें शांति और भाई-चारे का संदेश देती है. वो आगे भी इसी तरह दोनों समुदायों के बीच भाईचारा बढ़ाने के लिए अपनी लेखनी का इस्तेमाल करती रहेंगी.

bhaskar

डॉ. माही के आपसी सौहार्द को बचाए रखने कि इस पहल का स्वागत किया जाना चाहिए. बहुत जल्द ही उर्दू में लिखी रामायण आपके नज़दीकी बुक स्टोर में उपलब्ध होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे