चीन में एक महिला से छेड़छाड़ करना इस शख़्स को पड़ा भारी, थप्पड़ के साथ पड़े पुलिस के डंडे

Vishu

दुनिया के कई देशों में सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के साथ छेड़खानी या बदतमीज़ी होने के बावजूद कुछ महिलाएं या तो चुप रह जाती थीं या अक्सर ऐसी घटनाओं को अनदेखा कर देती थीं. भले ही उन्हें ऐसी घटनाओं की वजह से कितनी ही मानसिक परेशानियों का सामना क्यों न करना पड़ता हो.

लेकिन समय बदल रहा है और इसी के साथ ही महिलाएं भी अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हुई हैं. चीन में 2 मई को एक महिला ने एक मनचले को माकूल जवाब दिया. दरअसल चीन के एक सबवे स्टेशन में ये महिला एस्कलेटर से जा रही थी. महिला के पीछे हरे सूटकेस के साथ एक शख़्स भी आ खड़ा हुआ. कुछ ही देर बाद इस व्यक्ति ने महिला के बम को टच किया जिससे ये महिला गुस्से से भर उठी.

सीसीटीवी में साफ़ देखा जा सकता था कि इस शख़्स की हरकत से आहत होने पर महिला पीछे मुड़ी और उसने इस मनचले को एक ज़ोरदार थप्पड़ रसीद दिया. वे इस शख़्स को खींचते हुए अपने साथ ले गई और पुलिस के हवाले कर दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=ZphOdv5-7Lo

पत्रकारों से बातचीत में इस व्यक्ति ने कहा कि ‘मैं सबवे से निकल ही रहा था कि ये महिला मेरे सामने आ गई. मैंने गलती से उसके पिछले हिस्से को छू दिया था, लेकिन महिला ने इसे तिल का ताड़ बना दिया और वो मुझ पर बरस पड़ी. वह मुझे खींचते हुए पुलिस के पास भी ले गई. वहीं इस महिला ने भी पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उसने इस शख़्स पर इसलिए हाथ उठाया क्योंकि उसने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. 

Source : Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे