What An Idea प्रिंसिपल जी! बच्चों के स्कूल बैग्स का वज़न 5-6 किलो से 700 ग्राम कर दिया

J P Gupta

स्कूल जाते हुए बच्चों की तस्वीरें कुछ ऐसी दिखाई देती हैं. 

timesofoman.com

साल 2006 में सरकार बच्चों के बैग का वज़न कम करने के लिए एक कानून (THE CHILDREN SCHOOL BAGS (LIMITATION ON WEIGHT) BILL) भी लेकर आई थी, लेकिन फिर भी स्कूलों ने बच्चों के इस बोझ से छुटकारा दिलाने में कोई रूचि नहीं दिखाई. ऐसे लोगों को गुजरात के एक स्कूल से सबक लेना चाहिए. वहां के प्रिंसिपल ने प्राइमरी क्लास के बच्चों का वज़न को 5-6 किलो कि तुलना में 500-700 ग्राम कर दिया है.

The Hindu

बच्चों को इस अनचाहे बोझ से छुटाकारा दिलाया है नवसारी ज़िले के भागड़ प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल आनंद कुमार ने. वो जब भी अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जाते थे, तब उनके मन में ये सवाल आता था कि इतने छोटे बच्चों के लिए इतना भारी स्कूल बैग क्यों?

indianexpress.com

इससे उन्हें शारीरिक थकान तो होती ही होगी, मेंटल टॉर्चर अलग से सहना पड़ता होगा. इस सवाल को उन्होंने अपने कुछ साथी टीचर्स से साझा किया. सबने मिलकर इसका एक हल निकाला. इन्होंने प्राइमरी क्लास के बच्चों का पूरे साल का सिलेबस 10 किताबों में समेट दिया. हर एक किताब में एक महीने का सिलेबस है और लिखने के लिए खाली पेज भी. 

अब उनके स्कूल के बच्चे सारे विषयों की टेक्सट बुक लाने की जगह एक ही किताब लेकर पढ़ने आते हैं. इस तरह बच्चों को ज़रूरी ज्ञान भी मिल रहा है और उन्हें भारी बैग भी नहीं उठाना पड़ता. उनके इस कदम को पेरेंट्स ने भी सराहा है. साथ ही स्कूल में बच्चों की संख्या 73 से बढ़कर 131 हो गई है. Gujarat Council Of Educational Research And Training (GCERT) के हाल ही में हुए सम्मेलन में इस आइडिया को शेयर किया गया था. 

GCERT के डायरेक्टर टी.एस. जोशी ने इसकी तारीफ़ करते हुए टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा, ‘इस तरह का आइडिया देश के दूसरे हिस्से में कहीं देखने को नहीं मिला है, इससे बच्चों को बहुत राहत मिलेगी. उन्होंने पूरे राज्य में इस आइडिया को कंडक्ट करने का आदेश दिया है.’

है न अच्छी पहल, क्यों न इसे पूरे देश में लागू किया जाए? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे