ऐसा लगता है जानवरों के साथ क्रूरता मानवों का नया शगल बन चुका है. पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब निहत्थे जानवरों को लोग तड़पा-तड़पा कर या तो अधमरा कर देते हैं या मार डालते हैं.
हाल ही में एक चूहे को भी एक व्यक्ति ने बेरहमी से टॉर्चर किया गया था लेकिन इस बार तो इस शख़्स ने हद ही कर दी है. ये घटना दक्षिण पश्चिमी चीन की है जहां एक व्यक्ति ने एक चूहे को महज इसलिए तड़पाकर मार दिया क्योंकि वो उसकी ब्रेड चुराने की कोशिश कर रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति ने चूहे को पहले एक प्लास्टिक के बोर्ड से बांधा. इसके बाद उसने इस चूहे को ज़बरदस्ती बैजू पिला दी. बैजू दरअसल एक राइस वाइन होती है जिसके अंदर अल्कोहल की मात्रा 50 प्रतिशत से भी अधिक होती है. इस दौरान वो इस चूहे पर चीख भी रहा था. इसके बाद उसने चूहे को ब्रेड का टुकड़ा दिया. ये चूहा लगातार अपने आपको इस टॉर्चर से छुड़ाने की कोशिश कर रहा था.
हालांकि, क्रूरता का आलम यहीं खत्म नहीं हुआ और वाइन पिलाने के बाद इस क्रूर इंसान ने इस चूहे को ज़िंदा जला दिया. इस दौरान ये शख़्स इस चूहे पर लगातार चीखते हुए गुस्सा हो रहा था.
इस व्यक्ति ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया. पियर वीडियो ने इस वीडियो को रिलीज़ किया है. यही नहीं, अपनी क्रूरता को जस्टिफ़ाई करते हुए उसने ये भी कहा कि चूहे बेहद नुकसान करते हैं और सभी को उन्हें पकड़कर मार देना चाहिए. आप इस वीडियो को यहां देख सकते हैं.
किसी भी जीव को तड़पा तड़पाकर मार देना न केवल लोगों की मानसिकता को झलकाता है, बल्कि ये साबित करता है कि मॉर्डन दौर में कुछ लोग क्रूरता की सारी सीमाएं लांघ दे रहे हैं.