कामचोरी, पॉलिटिक्स, अनुशासन की कमी…
सुना था इन वजहों से करियर बिगड़ जाता है लेकिन इस सूची में अब एक नयी चीज़ जुड़ गयी है… “हैंडसम दिखना”.
आपके माथे पर जो शिकन आयी है, कुछ वैसा ही रिएक्शन मेरा भी था. दरअसल लंदन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट और अमेरिका में मैरीलैंड विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, बॉसेस अक्सर सुंदर पुरुषों को अपने पद के लिए ख़तरा मानते हैं. इसीलिए अगर आप हैंडसम हैं, तो कंपनी में आपको पॉवरफ़ुल या सीनियर पोज़िशन्स मिलने की संभावना कम हो सकती है.
मैरीलैंड विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधकर्ता, प्रोफ़ेसर सन यंग ली के अनुसार शोधकर्ताओं ने पाया कि जब पुरुष अन्य पुरुषों को भर्ती कर रहे थे, तो उनका निर्णय उम्मीदवार की सुंदरता से नेगटिवली प्रभावित हुए थे.
मैनेजर्स ऐसे फ़ैसले लेते हैं जिसमें उनका स्वार्थ ज़रूर होता है लेकिन कंपनी को सबसे क़ाबिल कैंडिडेट्स नहीं मिलते.
अब कोई मुझे ये समझा दो बस, अगली बार किसी इंटरव्यू के लिए बुलावा आये तो नहा कर, बाल सेट कर के, साफ़-सुथरे कपड़े पहन कर, टाई लगा कर जाऊं या नहीं?