विंग कमांडर अभिनंदन ने भारत की धरती पर कदम रख दिया है. ये हमारे देश के लिए बेहद ख़ुशी का पल है.
Prisoner Of War को लेकर एक प्रोटोकॉल का पालन होता है, उसी के तहत अभिनंदन का पहले मेडिकल और मेंटल चेकअप होगा फिर वो भारतीय वायु सेना के अधिकारियों से मिले.
इस मौके पर सेना के बड़े अधिकारी और अभिनंदन के परिवार वाले वाघा बॉर्डर पहुंचे हुए हैं. वाघा बार्डर के नज़दीक अटारी के पास कई आम नागरिक जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए. लोग नाच-गा कर गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे हैं, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. भारत माता की जय, और अभिनन्दन की जय-जय कार हो रही है.
अभिनंदन को सरहद पार से पाकिस्तानी अधिकारियों ने लगभग 20 गाड़ियों वाले सुरक्षा काफ़िले में लाकर बार्डर पार कराया.
विंग कमांडर की वापसी की वजह से आज भारत की ओर से वाघा बॉर्डर बीटिंग रीट्रीट कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.