वो सड़क पर पड़ा मदद का इंतज़ार कर रहा था. लोग आए, पर उसकी जेब में रखे 12 रुपये लूटने के लिए

Sanchita Pathak

दिल्ली में आपको हर चीज़ मिल जाएगी. खाने की बढ़िया चीज़ें, एक से एक लोग, इतिहास आदि. नहीं मिलेगा तो वो है दिलवाले. एक बार फिर दिल्ली वालों ने इंसानियत को शर्मसार किया है. बुधवार को कश्मीरी गेट बस टर्मिनल रोड से गुज़रते वक़्त 35 वर्षीय नरेंद्र कुमार को एक कार ने टक्कर मार दी. ये घटना मंगलवार शाम लगभग 5 बजे घटी.

नरेंद्र 12 घंटे तक सड़क पर ज़ख़्मी हालत में पड़े रहे. लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया.

लोगों ने उनका मोबाइल और बैग तो चुरा लिया पर किसी ने भी उन्हें इलाज के लिए ले जाना ज़रूरी नहीं समझा. यहां तक कि उनकी जेब में पड़े 12 रुपये भी एक आदमी ने चुरा लिया.

नरेंद्र पेशे से एक ड्राइवर हैं और जयपुर से लौटकर अपने घर जा रहे थे.

नरेंद्र ने बताया,

‘कार ने मुझे टक्कर मारी और मैं फुटपाथ पर गिर पड़ा. ज़ख्मी होने के कारण मैं हिल भी नहीं पा रहा था. बहुत से लोग आये, पर किसी ने भी मेरी मदद नहीं की और उल्टा मेरी चीज़ें चुराकर ले गए.’

पुलिस ने बताया कि लगभग 12 घंटे के बाद बुधवार सुबह, एक व्यक्ति ने पुलिस को फ़ोन किया, जिसके बाद एक पीसीआर घटनास्थल पर पहुंची और नरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया.

NDTV

फिल्हाल सफ़दरजंग अस्पताल में नरेंद्र का इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन इस मामले में किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

इस पूरी घटना से तो एक बात साफ़ है कि लोगों को देश और देशभक्ति के बारे में सिर्फ़ बड़ी-बड़ी बातें करनी आती हैं, लेकिन जब बात इंसानियत की हो तो कोई भी आगे नहीं बढ़ता. नरेंद्र की जान तो बच गई. पर हर साल लोगों की अनदेखी के कारण न जाने सड़क पर ही तड़पकर कितनी मौते हो जाती हैं.

Feature image source: NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे