गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के 3 दिन बाद, चीन ने 2 मेजर समेत भारत के 10 सैनिकों को छोड़ा

Maahi

बीते 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, जबकि 76 जवान घायल हो गए थे. इस दौरान चीन के भी 40 से अधिक जवान हताहत होने की ख़बर थी.  

bbc

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक़, लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में हुई इस हिंसक झड़प के दौरान चीनी सेना ने भारत के 2 मेजर समेत 10 जवानों को बंधक बना लिया था. जिन्हें 3 दिन की बातचीत के बाद रिहा करा लिया गया है. हालांकि, सेना की ओर से इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. 

bbc

भारतीय सेना ने गुरुवार को अपने बयान में कहा था कि इस कार्रवाई में हमारा कोई भी सैनिक लापता नहीं है. सेना ने अब तक चीन द्वारा हमारे जवानों को बंधक बनाये जाने संबंधी कोई आधिकारिक बयान भी नहीं दिया है.  

सैन्य सूत्रों के मुताबिक़, चीनी सेना द्वारा सोमवार रात किए गए हमले में भारतीय सेना के 76 जवान घायल हो गए थे, जिसमें से 18 गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 58 मामूली रूप से घायल हुए. 18 जवानों का इलाज लेह के एक अस्पताल में चल रहा है, जबकि 58 अन्य विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. 

intoday

गलवान हिंसक झड़प के बाद से ही भारत और चीनी सेना के अधिकारियों के बीच मेजर जनरल-स्तर की बातचीत जारी है. इस दौरान सैनिकों के बीच हुई ख़ूनी झड़प के साथ ही गलवान घाटी के आसपास के क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने को लेकर बातचीत हुई.   

bbc

बता दें कि इससे पहले जुलाई 1962 में चीनी सेना ने भारतीय सैनिकों को बंदी बनाया था. आज से 58 साल पहले ‘गलवान घाटी’ में हुए युद्ध के दौरान क़रीब 30 भारतीय जवान शहीद हुए थे और दर्जनों जवानों को चीनी सेना ने पकड़ लिया था. जिन्हें बाद में रिहा कराया गया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे