एक्ट्रेस अंजलि आनंद, स्टार प्लस के नए शो ‘ढाई किलो प्रेम’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इसके लिए उन्हें और वज़न बढ़ाने के लिए कहा गया था, पर उन्होंने मना कर दिया. इस वक़्त अंजलि 108 किलो की हैं.
अंजलि ने इस मांग को पूरा करने से इनकार कर दिया है. इस शो में वो एक मोटी लड़की का किरदार निभा रही हैं, इसलिए उन्हें वज़न बढ़ाने को कहा गया था.
अंजलि बताती हैं कि इस दौरान उनकी ज़िन्दगी व्यस्त चल रही है. वो अपने वज़न को काबू में रखने के लिए साइकिलिंग और ट्रेकिंग करती हैं. ऐसे में जब उन्हें वेट बढ़ाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया.
अगर वो और वज़न बढ़ाएंगी, तो उन्हें उसे बाद में घटाने में बहुत दिक्कत हो सकती है.
‘ढाई किलो प्रेम’ की कहानी ज़रा हट के है. इसमें दो लोगों की ज़िन्दगी दिखाई गयी है, जो पूरी तरह परफ़ेक्ट नहीं हैं. दीपिका और पियूष की कहानी पर बना ये सीरियल, 3 अप्रैल से शुरू हो रहा है. अंजलि के को-एक्टर को भी इस रोल के लिए 16 किलो वज़न बढ़ाना पड़ा.