हमारा बजाज और लिरिल साबुन जैसे कई सुपरहिट Ad बनाने वाले मशहूर एलीक पदमसी ने दुनिया को कहा अलविदा

Maahi

हमारा बजाज और लिरिल जैसे विज्ञापन बनाने वाले मशहूर एड गुरु और एक्टर एलीक पदमसी का 90 साल की उम्र में बीते शनिवार की सुबह मुंबई में निधन हो गया है. पिछले काफ़ी समय से उनका इलाज चल रहा था. पदमसी को मॉडर्न इंडियन एडवरटाइजिंग का फ़ादर भी कहा जाता था.

indiatoday

पदमसी ने अपने विज्ञापनों के ज़रिये दुनियाभर में पहचान बनाई थी, लेकिन साल 1982 में आई फ़िल्म ‘गांधी’ में निभाये गए मोहम्मद अली जिन्ना के किरदार से पदमसी काफ़ी मशहूर हुए थे.

indiatvnews

साल 1989 में बजाज स्कूटर के ‘बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर…हमारा बजाज’ टीवी कमर्शियल के पीछे पदमसी का ही दिमाग़ था. वहीं झरने के नीचे नहाती मॉडल के साथ ‘लिरिल’ साबुन का पहला विज्ञापन पदमसी ने ही बनाया था. चाहे सर्फ़ डिटर्जेंट का ‘ललिताजी’ वाला विज्ञापन हो या फिर चार्ली चैपलिन की नक़ल वाला ‘चेरी ब्लॉसम’ शू पॉलिश का विज्ञापन या फिर एमआरएफ़ का ‘मसलमैन’ विज्ञापन ये सभी उनकी ही देन हैं.

60 साल से अधिक समय के अपने करियर में उन्होंने 70 से अधिक नाटकों का निर्देशन भी किया जिनमें एविटा, जीसस क्राइस्ट सुपरस्टार और ब्रोकन इमेजेज और तुगलक जैसे नाटक प्रमुख थे. बोमन ईरानी को थिएटर में पहला मौका देने वाले भी पदमसी ही थे. साल 2000 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

amarujala

पदमसी 14 साल तक विज्ञापन एजेंसी ‘लिन्टास इंडिया’ के सीईओ भी रहे. उनके कार्यकाल में ‘लिन्टास’ ने देश की टॉप एड एजेंसियों में जगह बनाई थी.

पहली नौकरी 300 रुपए से शुरू की थी

साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान पदमसी ने बताया था कि: 

मुझे 19 साल की उम्र में अपनी पहली पत्नी पर्ल से प्यार हुआ था. मैं पर्ल से शादी करना चाहता था. लेकिन मेरे माता-पिता ने पूछा कि बिना नौकरी और पैसों के शादी कैसे कर सकते हो? इसके बाद मैंने एड की दुनिया में कदम रखा और बतौर कॉपीराइटर 300 रुपए वेतन वाली नौकरी शुरू की.

पदमसी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुःख जताया.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे