71 की जंग के 47 साल बाद भी अपने फ़ाइटर पायलट पति की घर वापसी का सपना है इस पत्नी की आंखों में

Rashi Sharma

एक शहीद की पत्नी ने हाल ही में बयान दिया था कि युद्ध में कोई भी हारे, कोई भी जीते नुकसान दोनों को होता है और इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता. इतिहास गवाह है कि दुनिया में जितने भी युद्ध हुए हैं उसमें मरने वाले सिपाहियों के साथ-साथ उनके परिवार वाले ही सबसे ज़्यादा भुगतते हैं. उनकी आंखों में अपने बेटे, भाई या पति के लिए कभी न ख़त्म हों वाला इंतज़ार रह जाता है. ऐसी ही एक कहानी से आज हम आपको रू-ब-रू कराने जा रह हैं.

1970 में, अपना तीसरा राष्ट्रीय बैडमिंटन ख़िताब जीतने से ठीक पहले, दमयंती सूबेदार ने फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट विजय वसंत ताम्बे से शादी की. और शादी के ठीक एक साल बाद 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने पर उसने अपने पति को खो दिया.

redsearch

1971 के युद्ध को 47 साल हो चुके हैं, और इस युद्ध में पाकिस्तान ने हमारे 54 सैनिकों को अपने कब्ज़े में ले लिया था. आज भी फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट विजय वसंत जाम्बे एक युद्धबंदी हैं और उनकी पत्नी दमयंती ताम्बे आज भी उनके वापस आने का इंतज़ार कर रहीं हैं.

Economic Times के अनुसार, दमयंती और विजय की शादी को केवल 18 महीने हुए थे, जब 5 दिसंबर, 1971 में उनको ख़बर मिली कि उनके पति को पकड़ लिया गया है.

lokmat

जब उनको ये ख़बर मिली, तो वो इस ख़बर को इस उम्मीद के साथ झेल गयीं कि जल्द ही उनके पति को छोड़ दिया जाएगा और वो घर लौट आएंगे. लेकिन इन 47 सालों में उनकी ये उम्मीद अनगिनत बार टूट के बिखर चुकी है मगर उन्होंने अभी भी उन्होंने अपने पति के वापस आने की आस नहीं छोड़ी है.

ET

ताम्बे 71 की जंग में दुश्मन देश की गिरफ़्त में आये 54 रक्षा कर्मियों के समूह का एक हिस्सा हैं, जिसे भारत सरकार आज तक पाकिस्तान से वापस लाने में विफल रही है.

बीते 47 सालों में दमयंती ने कई याचिकाओं पर हस्ताक्षर किए और हर बड़े से बड़े अधिकारी से मुलाक़ात की और न जाने कितनी बार और कितने तरीकों से कोशिश की कि वो कम से कम पाकिस्तान जेल में क़ैद अपने पति से एक बार तो मिल सकें, लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ. 

news18

अपने ससुर के सुझाव पर, दमयंती ने दिल्ली में नौकरी की, ताकि वो ख़ुद को बिज़ी रख सकें और नियमित रूप से सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत सकें. लेकिन इस गंभीर मामले पर सरकार की निष्क्रियता ने खुद अपनी पोल खोल दी. The Telegraph से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका गुस्सा स्थिति के प्रति सरकार की स्पष्ट उदासीनता पर था. उन्होंने कहा:

आपने ये कैसे सुनिश्चित नहीं किया कि आपके प्रत्येक आदमी वापस आ गए? आप इस पर कैसे शांत बैठ सकते हैं? मुझे आश्चर्य है कि सरकार कुछ भी करने में सक्षम क्यों नहीं है.
Tribune India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में वॉर विडो एसोसिएशन के महासचिव पद पर कार्यरत दमयंती को हमेशा उनकी परिवार और दोस्तों का साथ मिला है, हर कोई उनके साथ खड़ा है, लेकिन सबके साथ होते हुए भी वो अकेली हैं और उनको इसका कोई हल नहीं मिला है. ET के अनुसार, हालांकि, दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों ने नामों में उनके पति का नाम भी शामिल है, पर फिर भी उन्होंने अपने पति फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट विजय वसंत ताम्बे के वापस लौटने की उम्मीद नहीं खोई है.

twitter
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे