कोरोना की मार झेल रहे ग़रीबों के लिए दिल्ली के बाद कर्नाटक ने भी किया फ़्री भोजन का ऐलान

Maahi

कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इस ख़तरनाक वायरस के चलते देश के राज्यों ने कर्फ़्यू और लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.  

bhaskar

31 मार्च तक देशभर में सभी हवाई सेवाओं के साथ ही रेलवे और परिवहन निगम जैसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. बिहार और बंगाल से जो दिहाड़ी मज़दूर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में रोज़गार की तलाश में गए हुए थे. सरकार के इस फैसले के बाद वो जहां थे वहीं फंस गए हैं. ऐसे में उनका हाल चाल जानने उनकी सुद लेने वाला कोई नहीं है.   

bbc

रिक्शा, ऑटो, बस और रोजमर्रा के छोटे मोटे काम करने वालों के पास कोई काम नहीं है. सड़क पर चोरी छिपे ऑटो रिक्शा निकालते भी हैं तो पुलिस 1000-500 रुपये का चालान कर देती है या फिर गाड़ी बंद कर देती है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आए इन ग़रीब व दिहाड़ी मज़दूरों के सामने अब खाने-पीने की समस्या भी खड़ी हो गई है.  

hindustantimes

इस समय देशभर के ग़रीबों के सामने ‘कोरोना’ से बड़ी समस्या ‘भूखे सोना’ है. लेकिन किसी को इससे क्या फ़र्क पड़ता है, कोई ग़रीब मरे तो मरे. सरकारें लोगों से सिर्फ़ कोरोना से बचने की अपील कर रही हैं. भूख से तड़पते ग़रीबों का क्या? क्रोरोना का ख़तरा न होता तो ये ग़रीब मज़दूर किसी गुरुद्वारे में जाकर अपनी भूख मिटा लेते थे अब तो गुरुद्वारे भी बंद हैं. ऐसे में जाएं तो कहां जाएं? केंद्र और राज्य सरकारें न सिर्फ़ कोरोना को लेकर बल्कि ग़रीबों की इस समस्या को हल करने में भी असफल साबित हो रही हैं.  

ipleaders

हालांकि, कोरोना वायरस के इस कहर के बीच कर्नाटक, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार ही ग़रीबों को फ़्री भोजन देने का ऐलान कर पाई हैं.  

कर्नाटक सरकार ने क्या ऐलान किये हैं?

येदयुरप्पा सरकार ने राज्य के कई ज़िलों में लॉक डाउन के बाद इंदिरा कैंटीन के ज़रिए ग़रीबों के लिए फ़्री भोजन देने का ऐलान किया है. इस दौरान ग़रीबों को सबह से लेकर रात तक फ़्री खाना दिया जाएगा. जबकि बीमार और ज़रुरतमंदों को भी 5 रुपये में लंच और 10 रुपये में डिनर देने का ऐलान किया है.  

deccanherald

दिल्ली सरकार ने क्या ऐलान किये हैं?

दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली के 72 लाख ग़रीबों को 7.5 किलो राशन मुफ़्त देगी. 8.5 लाख लोगों को 4 से 5 हज़ार रुपए पेंशन देगी. नाइट शेल्टरों में मुफ़्त खाने की व्यवस्था शुरू की है. कोई भी व्यक्ति यहां जाकर खाना खा सकता है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने लोगों से अपने घरों में करने वालों को पेड-लीव देने की अपील भी की है.  

thehindu

यूपी सरकार ने क्या ऐलान किये हैं?

रेहड़ी, खोमचे वालों, मनरेगा के मजदूरों, अंत्योदय कार्ड धारकों आदि के लिए राहत पैकेज की घोषणा प्रदेश सरकार पहले से कर चुकी है. दिहाड़ी मज़दूरी करने वालों को एक निश्चित धनराशि RTGS के माध्यम से भेजी जाएगी जिससे मज़दूरों के परिवारों का भरण-पोषण हो सके. कोरोना वायरस के इलाज़ के लिए लगने वाला ख़र्चा यूपी सरकार की ओर से वहन किया जाएगा  

indiatoday

राजस्थान सरकार ने क्या ऐलान किये हैं?

‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ से जुड़े 1 करोड़ से अधिक परिवारों जिनको 1 या 2 रुपये प्रतिकिलो गेहूं मिलता है, उन्हें मई महीने तक गेहूं मुफ़्त दिया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर, दिहाड़ी मज़दूरों और ऐसे ज़रूरतमंद परिवारों जो NFSA की सूची से बाहर हैं, उनको 1 अप्रैल से 2 महीने तक आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. ये पैकेट जिला प्रशासन, नगरपालिकाओं के सहयोग से उपलब्ध कराए जाएंगे. 

businesstoday

उत्तराखंड सरकार ने क्या ऐलान किये हैं?

राज्य सरकार के अंतर्गत रजिस्टर्ड हर मज़दूर के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफ़र किए जायेंगे ताकि उन्हें खाने-पीने की दिक्कत न हो. प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित करने के साथ ही सभी ज़रूरतमंदों के खाद्यान्न और स्वास्थ्य ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. ज़रूरत पड़ने पर घर-घर जाकर खाद्यान्न व दवाइयां पहुंचाई जाएंगी.  

economictimes

मध्य प्रदेश सरकार ने क्या ऐलान किये हैं? 

मध्य प्रदेश सरकार ने ग़रीब परिवारों को भोपाल और जबलपुर ज़िलों में उचित मूल्य की दुकानों से इस महीने वितरित होने वाला राशन मुफ़्त दिए जाने के निर्देश.

theprint

जानकारी दे दें कि दुनियाभर के 179 देशों में अब तक 392,159 लोग ‘कोरोना वायरस’ की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस से अब तक क़रीब 17,138 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 102,850 लोग ऐसे भी हैं जो इस ख़तरनाक वायरस को मात दे चुके हैं.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे