दोस्त की मौत ने बदली ज़िंदगी, पिछले कई महीनों से कोरोना मरीज़ों की मदद कर बचा रहा है लोगों की जान

Ishi Kanodiya

भारत में मई और जून के समय में लोगों के अंदर कोरोना वायरस को लेकर बहुत डर था. ये डर इस क़दर था कि लोग अस्पताल जाकर वायरस का इलाज करवाने से भी घबराते थे. कई केस में तो परिवार जन ही वायरस के संक्रमण के डर से अपनों को छोड़ देते थे.

हैदराबाद के रहने वाले 36 वर्षीय मिर्ज़ा जाफ्फर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.  

व्यवसाय में उनके पार्टनर और दोस्त, महेंद्र रेड्डी ने बताया कि मिर्ज़ा जून में कोरोना से संक्रमित हो गए थे. मगर कोविड -19 के डर ने मिर्ज़ा को इतना जकड़ लिया था कि उन्होंने अंत तक इलाज कराने से इन्कार कर दिया. जब तक वो सहमत हुए और डॉक्टर के पास गए तब तक बहुत देर हो चुकी थी, एक-दो दिन बाद उनका निधन हो गया. जिसके बाद महेंद्र और उनके परिवार को भी कोरोना हो गया मगर जल्द ही इलाज मिलने से सब स्वस्थ हो गए.  

thebetterindia

कोरोना के डर की वजह से हुई अपने दोस्त की मृत्यु को देख महेंद्र को महसूस हुआ कि लोग किस तरह इस बीमारी का इलाज करवाने से डर रहे हैं. जो कि खतरें को और बढ़ाता है. जिसके बाद महेंद्र को जब भी पता चला की उनके परिवार या दोस्तों में किसी को कोरोना हो गया है तो वो उन्हें अपनी बाइक पर बैठा कर ख़ुद इलाज के लिए क्लिनिक लेकर जाते हैं.  

उनका मानना है कि यह केवल उपचार नहीं है जो मायने रखता है. मरीज़ों को दी गई देखभाल, साहस और समर्थन उन्हें बीमारी से लड़ने का आत्मविश्वास देती है.  

thebetterindia

पिछले 3 महीने में महेंद्र 100 से ज़्यादा कोरोना के मरीज़ों को क्लिनिक ले जा चुके हैं.  

महेंद्र का कहना है कि उन्हें लोगों की मदद करके अच्छा लगता है और वह आगे भी ऐसा करते रहना चाहते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे