बंद पड़े गुरुद्वारे को 72 साल बाद खोलेगा पाकिस्तान, अरदास के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की होगी स्थापना

J P Gupta

आज़ादी के 72 साल बाद आज पाकिस्तान में मौजूद गुरुद्वारा चोआ साहिब को फिर से खोला जाएगा. पाकिस्तान के झेलम ज़िले में मौजूद ये गुरुद्वारा बंटवारे के बाद से ही बंद पड़ा था. इसे गुरु नानक जी की 550वीं जयंती के उपलक्ष में सिख श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है.

1947 में बंटवारे के बाद गुरुद्वारा चोआ साहिब के प्रबंधक भारत में आ गए थे. उसके बाद से ही ये गुरुद्वारा बंद पड़ा था. पाकिस्तान के रोहतास किले के पास मौजूद इस गुरुद्वारे का निर्माण महाराजा रंजित सिंह ने 1934 में करवाया था.

indianexpress

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, Pakistan Sikh Gurdwara Prabhandhak Committee (PSGPC) ने आज इसे फिर से खोले जाने का ऐलान किया है. इसके अध्यक्ष सतवंत सिंह ने बताया कि इस गुरुद्वारे को अरदास(प्रार्थना) के साथ खोला जाएगा और यहां गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की जाएगी.

indianexpress

ऐसा कहा जाता है कि गुरु नानक जी तिल्ला जोगियन(Tilla Jogian) मंदिर से लौटते समय यहां पर ठहरे थे. उस वक़्त यहां पर सूखे जैसे हालात थे और लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे थे. कहते हैं कि यहां पर गुरु नानक जी ने प्रार्थना की थी, जिसके बाद एक चोआ (पानी का झरना) उत्पन्न हो गया था. 

indianexpress

PSGPC के एक मेंबर ने इस बारे में बात करते हुए कहा-‘विभाजन के बाद से ही ये गुरुद्वारा बंद पड़ा था क्योंकि इसकी देख-रेख के लिए कोई नहीं था. अब इसे रिनोवेशन के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. पाकिस्तान में मौजूद करीब 25000 सिखों को यहां तक पहुंचने में आसानी होगी. पाकिस्तान के चार मुख्य शहर लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और पेशावर से यहां पहंचने में सिर्फ़ 2-4 घंटे का ही समय लगता है. ये पाकिस्तान में सिख विरासत को संरक्षित करने का एक और उदाहरण है.’

indianexpress

PSGPC ने मार्च 2016 में पेशावर के भाई बीबा सिंह गुरुद्वारे को फिर से खोला था. कमेटी बहुत जल्द ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद गुरुद्वारा श्री खारा साहिब को भी खोलने का प्लान बना रही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे