योगी राज में यूपी पुलिस ने दिखाया अपना दम, 72 घंटे में ढूंढ निकालीं 27 लापता लड़कियां

Akanksha Tiwari

यूपी में योगी के सत्ता में आते ही, उत्तर प्रदेश पुलिस के काम करने का अंदाज़ कुछ बदला-बदला सा लग रहा है. इसका ताज़ा उदाहरण शाहजहांपुर में देखने को मिला. आला अधिकारी के सख़्त निर्देश के बाद शाहजहांपुर में पुलिस ने 72 घंटों के अंदर ही तमाम गुमशुदा लड़कियों को ढूंढ निकाला.

एस.पी. सिटी, के.बी. सिंह ने इलाके के दर्जनों पुलिसवालों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गायब हुईं 39 लड़कियों के पेंडिंग मामलों को निपटाने को लेकर चेतावनी दी और नतीजा ये रहा कि कुछ घंटों में 27 लड़कियां खोज निकाली गईं. वहीं अन्य लापता 12 लड़कियों की तालाश अब भी जारी है.

पुलिस वालों के लिए ‘करो या मरो’ का सख़्त निर्देश

इस इलाके में पुलिसवालों के लिए ‘करो या मरो’ का सख़्त निर्देश है. इस काम में लापरवाही बरतने वाले 8 सब इंस्पेक्टरों का पहले ही पुलिस लाइन्स में तबादला किया जा चुका है और समान रैंक के 24 अन्य को बेहतर प्रदर्शन के लिए 48 घंटों का वक़्त दिया गया है.

2015-2016 से पेंडिंग थे मामले

शाहजहांपुर इलाके में धारा 363 (किडनैपिंग) और 366 (किडनैपिंग, शादी के लिए मजबूर किए जाने) के तहत 39 मामले पेंडिंग पड़े थे. लड़कियों के परिजन बार-बार उन्हें खोज निकालने के लिए शिकायतें लेकर आते थे. इनमें से ज़्यादातर मामले 2016 से पेंडिंग पड़े थे. इनमें एक नाबालिग लड़की का भी मामला था, जो 2015 से पेंडिंग था. के.बी. सिंह से चेतावनी मिलने के बाद नाबालिग लड़की की तलाश तेज़ कर दी गई और उसे सुरक्षित बचा कर लिया गया. मामला रोज़ा थानाक्षेत्र का था.

लापता लड़कियों में से दो को 30 किमी दूर के क्षेत्र से बचाया गया, तीन को 55 किमी दूर से खोज निकाला गया. वहीं, एक लड़की को चंडीगढ़ से वापस लाया गया और दो को इलाहाबाद से.अधिकारियों ने बताया कि इन मामलों को सुलझाने के लिए पुलिसवालों को पूरी छूट दी गई थी, उन्हें कहा गया था कि जल्द से जल्द इन लड़कियों को खोजकर इनके घरवालों तक पहुंचाया जाए.

khulasatv

हम तो यही कहेंगे कि यूपी पुलिस देर आई, दुरुस्त आई. पुलिस इसी सख़्ती के साथ काम करती रही, तो वो दिन दूर नहीं, जब शहर-शहर यूपी की कानून व्यवस्था के चर्चे होंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे