अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसा, ब्लॉक किए गए ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट

J P Gupta

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं है. नवंबर में वो चुनाव नतीजे आने के बाद से ही वो बौखलाए हुए से हैं. इसलिए लगातार सोशल मीडिया के जरिये राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे.

उनके लगातार ट्वीट्स, वीडियो और फ़ेसबुक मैसेजेस से ट्रंप समर्थकों का ब्रेनवाश हो रहा था और जिसका डर था वही हुआ. ट्रंप समर्थक कल जबरन अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में घुस गए. उनके और पुलिस के बीच हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई. कैपिटल हिल में हिंसा भड़कने के बाद ट्विटर और फ़ेसबुक हरकत में आया और उन्होंने कुछ समय के लिए डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट लॉक कर दिया. 

indianexpress

अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा से पूरे देश में गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर लगातार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो और मैसेज से इसका माहौल बना.

indianexpress

फ़ेसबुक पर ट्रंप समर्थकों ने कथित रूप से एक पेज भी बना लिया था और 6 तारीख़ को संसद के घेराव की प्लानिंग भी बना ली गई थी. प्लान के मुताबिक, ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग के साथ उनके समर्थक संसद भवन पहुंचे और उस पर कब्जा कर वहां मौजूद सांसदों को बंदी बना लिया. 

किसी तरह अमेरिकन पुलिस ने आसूं गैस के गोले और हवाई फ़ायर कर सांसदों को उनके कब्जे को निकाला. बाद में भवन को भी उनके कब्जे से छुड़ाने में कामयाब रहे. लेकिन इस बीच हुई हिंसक झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई.

twitter

मामले को तूल पकड़ते देख ट्विटर और फ़ेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट लॉक कर दिए. ट्रंप ने हिंसा से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वो अपने समर्थकों को शांत रहने की बात कह रहे थे लेकिन साथ में ये भी कह रहे थे कि राष्ट्रपति चुनाव में धांधली हुई है. 

इससे पहले ट्विटर, फ़ेसबुक और यूट्यूब ने डोनाल्ड‍ड ट्रंप के भाषण के सभी छोटे-छोटे वीडियो हटा दिए थे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अगर ये पहले ही ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर देते तो आज ये हालात न होते. 

ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट के लॉक होने पर लोगों ने जमकर इंटरनेट पर कमेंट कर अपनी भड़ास निकाली. आप भी देखिए लोगों का क्या कहना है: 

ट्रंप के विरोधियों ने इसे गृह युद्ध छेड़ने का प्रयास बताया है. दूसरी तरफ दुनियाभर के नेता इस हिंसा की आलोचना कर रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे