बीती रात जामिया के छात्रों पर फिर से हुई फ़ायरिंग, कार से कुचलने की कोशिश भी की गई

Maahi

बीते रविवार को एक बार फिर से दिल्ली के ‘जामिया विश्वविद्यालय’ के बाहर देर रात क़रीब 11.30 बजे गेट नंबर 5 पर स्कूटी सवार दो अज्ञात युवकों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर फ़ायरिंग कर दी. 

हालांकि, इस दौरान किसी भी छात्र को गोली नहीं लगी, लेकिन इससे मौके पर दहशत और अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया. जब तक प्रदर्शनकारी छात्र कुछ समझ पाते स्कूटी सवार फ़रार हो गए. इस घटना के विरोध में छात्र जामियानगर थाने का घेराव कर गोली चलाने वालों को गिरफ़्तार करने की मांग पर अड़ गए. 

hindustantimes

हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने गोली चलने की घटना की पुष्टि नहीं की है. छात्रों ने बताया कि स्कूटी चला रहे लोगों ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी. स्कूटी का नंबर 1532 बताया जा रहा है. 

सिर्फ़ इतना ही नहीं इसके बाद रात क़रीब 2.30 बजे शराब के नशे में धुत दो कार सवार लोगों ने ‘जामिया विश्वविद्यालय’ के गेट नंबर 7 के बाहर बैरिकेड तोड़कर प्रदर्शनकारी छात्रों पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की. 

amarujala

छात्रों का आरोप है कि शराब के नशे में धुत दोनों आरोपियों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को न सिर्फ़ देशविरोधी कहा बल्कि उन्हें अपशब्द भी कहे. इसके बाद छात्रों ने इन दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपियों से पूछताझ जारी है. 

जानकारी दे दें कि पिछले 15 दिसंबर से जामिया के छात्र विश्वविद्यालय के बाहर सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. जामिया कैंपस के अंदर हुई पुलिस की बर्बरता के ख़िलाफ़ भी छात्रों का ये प्रदर्शन 3 फ़रवरी को भी जारी रहा. 

इससे पहले बीते शनिवार को कपिल गुर्जर नाम के एक शख़्स ने ‘शाहीन बाग’ में प्रदर्शन स्थल पर जाकर फ़ायरिंग की. बीते रविवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. 

amarujala

पुलिस पूछताझ के दौरान आरोपी कपिल गुर्जर ने बताया कि वो दूध का कारोबार करता है. वो दूध दक्षिण दिल्ली में भी सप्लाई करता है. ऐसे में शाहीन बाग का रास्ता बंद होने के कारण उसे डीएनडी पुल से होकर आना पड़ रहा था. इसकी वजह से उसके कई घंटे ख़राब हो रहे थे. इसी वजह से वो काफ़ी परेशान था. इसके बाद गुस्से में आकर ही उसने फ़ायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे