पिछले कुछ वर्षों से भारतीय रेलवे अपने रेलवे स्टेशन्स को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रयास कर रही है. पुरानी दिल्ली, जयपुर, हरिद्वार आदि ये वो स्टेशन हैं, जहां यात्रियों को एयर्पोर्ट की जैसी सुविधाएं देनी शुरू हुई हैं. इस लिस्ट में अब वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम भी जुड़ गया है. बनारस के इस स्टेशन की ऐसी कायापलट की गई है, जिसे देखकर आपको किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं, बल्कि किसी एयरपोर्ट पर होने का एहसास होगा.
मंडुआडीह रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से बदल गया है. यहां किसी एयरपोर्ट के जैसे बड़े-बड़े वेटिंग रूम, कैफ़ेटेरिया और फ़ूड कोर्ट की शुरुआत की गई है.
स्टेशन पर एसी और नॉन एसी लाउन्ज की भी शुरुआत की गई है. इसका Architecture देखकर आपको काशी के प्राचीन वैभव की याद आ जाएगी.
इस रेलवे स्टेशन को एक फ़ाउंटेन और जगमगाती एलईडी लाइट्स से सजाया गया है. रात में इसका नज़ारा देखते ही बनता है.
मंडुआडीह रेलवे स्टेशन की इस मेकओवर की तारीफ़ करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो भी शेयर किया था.
Financial Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Indian Railway Station Development Corporation (IRSDC) 2019 में देश के 50 रेलवे स्टेशन्स के मेकओवर के लिए 7500 करोड़ रुपये ख़र्च करने का प्लान बनाया है.
यानी अभी और भी स्टेशन्स की तस्वीर बदलने वाली है. देखते हैं अगला नंबर किस रेलवे स्टेशन का होगा.