अजय देवगन के पान मसाले के विज्ञापन तो आपने देखे ही होंगे. इस पर Memes भी देखे होंगे.
अजय देवगन की Fan Following कितनी ज़्यादा है इससे भी हम सभी परिचित हैं. अजय देवगन के एक Fan ने उनसे एक ऐसी गुज़ारिश की है, जिससे अजय के नुकसान पर कई लोगों को फ़ायदा हो सकता है.
राजस्थान के 40 वर्षीय नानकराम ने अजय देवगन से तंबाकू उत्पादों का प्रचार न करने की गुज़ारिश की है. नानकराम कैंसर से पीड़ित हैं.
नानकराम के परिवार का कहना है कि वो अजय का बहुत बड़ा Fan है. जिस उत्पाद का प्रचार अजय करते हैं, उसने वही इस्तेमाल किया पर अब उसका नतीजा उसे भुगतना पड़ रहा है.
सांगानेर, जगतपुरा और आस-पास के क्षेत्रों में अजय के लिए 1000 से ज़्यादा Pamphlets लगाए गए हैं. नानकराम के बेटे ने बताया,
मेरे पिता नानकराम मीणा कुछ साल पहले तंबाकू खाने लगे और उसी ब्रैंड का तंबाकू खाते थे जिसका प्रचार अजय देवगन करते थे. मेरे पिता अजय देवगन से काफ़ी प्रभावित थे पर जब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है तो उन्हें लगा कि इतने बड़े स्टार को ऐसे उत्पादों का प्रचार नहीं करना चाहिए.
नानकराम ने Pamphlet में ये भी लिखा है कि बड़े-बड़े स्टार्स को शराब, सिगरेट, तंबाकू का प्रचार नहीं करना चाहिए.
नानकराम बोल नहीं सकते. पहले वो चाय बेचते थे और अब दूध बेचकर अपने परिवार का पोषण कर रहे हैं.
इस पूरी घटना पर अजय देवगन का कोई बयान नहीं आया है.