Ajay Piramal: मुकेश अंबानी के समधी भी हैं अरबपति, इनकी नेटवर्थ भी बिलियन डॉलर्स में है

Nikita Panwar

Ajay Piramal Mukesh Ambani Richest Samdhi: अजय पीरामल मुकेश अंबानी के सबसे अमीर समधी हैं. जी हां, बात हो रही है दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी के समधी की. अजय पिरामल ईशा अंबानी के ससुर हैं. जिनकी नेटवर्थ और शानों- शौक़त भी कुछ कम नहीं है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताते हैं है कि कौन हैं अजय पीरामल (Who is Ajay Piramal)

ये भी पढ़ें: Manoj Modi: जानिए कौन हैं मनोज मोदी, जिन्हें मुकेश अंबानी ने 1500 करोड़ रुपए का घर Gift किया है

आइए बताते हैं कितनी है मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल की नेटवर्थ (Ajay Piramal Networth)-

22 साल की उम्र में फ़ैमिली के टेक्सटाइल बिज़नेस से जुड़ गए थे

Jansatta

इंडियन बिज़नेसमैन अजय पीरामल की ज़िंदगी में बहुत से हादसे हुए हैं. उन्होंने 1997 में 22 साल की उम्र में फ़ैमिली का टेक्सटाइल बिज़नेस संभालना शुरू कर दिया था. जिसे उनके दादाजी ने 1934 में शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने सारे बिज़नेस को जोड़कर एक Pharmaceuticals कंपनी खड़ी की थी. इस Conglomerate की फ़्लैगशिप कंपनी का नाम Piramal Enterprises है. जो हेल्थ और वित्तीय सर्विस प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान, जहां आज भी रहने जाती हैं उनकी मां कोकिला अंबानी

विदेश से कर चुके हैं पढ़ाई

Business Today

अजय पीरामल एंटरप्राइज़ेज़ (Piramal Enterprises) के Executive Director हैं. जिन्होंने इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया (University of Pennsylvania) से और मास्टर्स हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल (Harvard Business School) से पूरी की थी.

कठिन परिस्थितियों में शुरू किया था काम करना

Mint

अजय पीरामल की ज़िंदगी में बहुत सी दिक्कतें आई थी. 1979 में अजय के पिता गोपीकृष्णा पीरामल की मृत्यु हो गई थी. इस निधन से अजय निकले ही थे कि 5 साल बाद उनके बड़े भाई की मृत्यु कैंसर से हो गई. जिसके बाद सारा बिज़नेस अजय को ही संभालना पड़ा. अजय नहीं चाहते थे कि वो एक टेक्सटाइल बिज़नेस में काम करें. इसीलिए उन्होंने 1987 में , Nicholas Laboratories को ख़रीद लिया. जिसके बाद उन्होंने 2010 में,  Abbott Labs को 3.8 बिलियन डॉलर में अपने फॉर्मूलेशन बेच दिए.

मुकेश अंबानी के सबसे अमीर समधी की नेटवर्थ (3 बिलियन डॉलर) है. उनके बेटे आनंद पीरामल ने 2018 में ईशा अंबानी के साथ विवाह किया था. उनकी शादी में करोड़ों रुपये ख़र्च भी हुए थे.

इनका तो पूरा ख़ानदान अमीर है.

आपको ये भी पसंद आएगा
2013 की वो सबसे महंगी पार्टी जिसमें मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी के लिए खर्च किए थे करोड़ों रुपये
मुकेश अंबानी ने दिवाली में अपने मेहमानों को दिए Luxury गिफ़्ट्स, जानिए क्या-क्या था Gift Box में
मुकेश अंबानी का Jio World Plaza मॉल आज से मुंबई में हो गया है ओपन, देखिए इसकी शानदार तस्वीरें
मुकेश अंबानी के मॉल में किराए पर दुकान लेने की मची होड़, इस विदेशी ब्रांड ने लगाई करोड़ों की बोली
‘अंबानी घराने’ की बहू ही नहीं उनकी बहन ‘दीया मेहता’ भी हैं अरबपति, ईशा अंबानी की हैं बचपन की दोस्त
रिश्ते में है मुकेश अंबानी के भाई की बहू, जिन्होंने Antilia के बगल में ख़रीदा 72 करोड़ का शानदार घर