Amarnath Yatra 2022: कोरोनो वायरस के कारण पिछले 2 साल से अमरनाथ यात्रा स्थगित रही थी. इस साल 30 जून से यात्रा फिर से आरंभ हुई है. जबकि यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी. इस साल अब तक 9 दिन में ही 72 हज़ार से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं जबकि अब तक 5 तीर्थयात्रियों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़िए: जहां बताया महादेव ने पार्वती को अमरता का रहस्य, वो पवित्र अमरनाथ गुफ़ा खोजी थी एक मुसलमान ने
पीटीआई के मुताबिक़, 6 जुलाई को 6,300 से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ था. इनमें 4,864 पुरुष, 1,284 महिलाएं, 56 बच्चे, 127 साधु, 19 साध्वी और 1 ट्रांसजेंडर शामिल थे. लेकिन ख़राब मौसम की वजह से यात्रा बीच में ही रोक दी गई है.
चलिए अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए पिछले 6 दिन कैसे रहे इन 16 तस्वीरों में देख लीजिये-
1- अमरनाथ गुफा का मुख्य द्वार.
2- यात्रा आरम्भ करते तीर्थयात्री.
3- बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकलते तीर्थयात्री.
4- बाबा बर्फानी के दर्शन का पहला पड़ाव.
5- घोड़ों में सवार तीर्थयात्री.
6- तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में लगे भारतीय सेना के जवान.
7- विश्राम के बाद लंबी यात्रा शुरू.
8- अमरनाथ गुफा की यात्रा के दौरान एक साधु पहाड़ी पगडंडियों को पार करता हुआ.
9- तीर्थयात्रियों लंबी कतारें.
10- क्या ख़ूबसूरत नज़ारा है.
11- तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में लगे भारतीय सेना के जवान.
12- बेहद ठण्ड के बीच तीर्थयात्री.
13- इन मुश्किल रास्तों पर घोड़े ही काम आते हैं.
14- तीर्थयात्रियों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है!
15- तीर्थयात्रियों के लिए भारतीय सेना के जवानों द्वारा बनाया गया पुल.
16- ये रहा तीर्थयात्रियों का दूसरा पड़ाव.
जय भोले नाथ!