अमेरिका ने कायम की देशभक्ति की मिसाल, युद्ध के जांबाज़ों के लिए एनजीओ ने किया 50 घरों का निर्माण

Vishu

अमेरिका के कैसांस शहर ने देशभक्ति की एक नई मिसाल कायम की है. कैसांस में एक एनजीओ ने अपने देश के जांबाजों की ज़िंदगियां बेहतर करने के लिए कुछ गंभीर कदम उठाएं हैं.

वेटेरंस कम्युनिटी प्रोजेक्ट (VCP) नाम के इस एनजीओ ने सैनिकों के लिए एक गांव का निर्माण किया है. इस गांव में सेवानिवृत्त बेघर सिपाहियों के लिए 50 घर बनाए गए हैं. खास बात ये है कि इन घरों में ये सैनिक मुफ़्त में रह सकते हैं.

यहां रहने वाले सैनिकों को खाना और ज़रूरी निजी सामान भी मुहैया कराया जाएगा. गांव के पास में ही एक कम्युनिटी सेंटर का भी निर्माण चल रहा है जहां युद्ध की यातनाओं से मानसिक संतुलन खोने और ट्रॉमा से निपटने वाले लोगों के लिए क्लासेस और काउंसलिंग का इंतजाम किया गया है.

‘सेवानिवृत सैनिकों को अनुभवी लोगों की मदद’ : VCP प्रोजेक्ट अपने आपको कुछ इस तरह से बयां करता है. इसके अलावा भी VCP ने सैनिकों से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया है.

अमेरिका के लिए ये नया नहीं है लेकिन सैनिकों के लिए छोटे, किफ़ायती और इकोफ्रेंडली घरों का निर्माण लोगों के लिए एक दिलचस्प प्रोजेक्ट के रूप में सामने आया है.

हर घर का आकार लगभग एक स्टूडियो अपार्टमेंट जितना होगा. इस घर में एक बाथरूम और किचन की भी सुविधा होगी.

बेहतर पर्यावरण और सोशलाइज़ से ये सैनिक सहज तरीके से ज़िंदगी बिता सकते हैं.

इन घरों को बनाते वक्त कंफ़र्ट का ख़ास ख्याल रखा गया है ताकि इन लोगों को अपने खुद के घर की कमी न महसूस हो. 

हर घर की कीमत लगभग 10,000 डॉलर है. घरों को किफ़ायती और इको फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले 2013 में भी वॉशिंगटन के ओलंपिया में कई बेघर कम्युनिटी सदस्यों के लिए भी ऐसे ही गांवों का निर्माण किया गया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे