पूरे देश में इन दिनों स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. इस ख़ास अवसर पर अमेरिकी राजदूत MaryKay Loss Carlson भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रही हैं. इस अवसर के लिए वो इतनी उत्साहित हैं कि ट्विटर पर लोगों से सलाह मांग रही हैं कि उन्हें इस समारोह पर कौन-सी साड़ी पहननी चाहिए.
उन्होंने बुधवार को #SareeSearch में भारतीय साड़ियों को लेकर अपना प्यार ज़ाहिर किया था. अगले दिन उन्होंने एक वीडियो में अपनी कुछ साड़ियां दिखायीं और लोगों से पूछा कि इस अवसर के लिए कौन-सी साड़ी ठीक रहेगी.
इस वीडियो में उन्होंने चार साड़ियां पहनी हैं और इनमें से सबसे अच्छी चुनने को लोगों से कहा है. लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर उनकी मदद की और उन्हें हज़ारों सलाहें मिलीं.
Tussar is looking BEST.
U r wearing Saree it’s a very pleasantgesture.Many CONGRATULATIONS to u.U r looking SO beautiful👌😇@IvankaTrump pic.twitter.com/R1OpEJG5Pe— VTD_Ekant Bhai ji (@SaundiD) August 4, 2017
.@USAmbIndia Go with Kanjeevaram.
Red brightens you up as no other colour 👍🏽😍🙏🏽🇮🇳@minmsme @thefdci @TexMinIndia @ChairmanKvic @smritiirani— Choti_puri (@GolPuri) August 4, 2017
आप भी बताइए आपकी पसंदीदा कौनसी है?