अंडमान की इस संरक्षित जनजाति से कम ही लोग संपर्क कर पाए हैं, एक अमेरिकी ने कोशिश की और मारा गया

J P Gupta

अंडमान निकोबार द्वीप समुह के सेंटीनल द्वीप पर आम लोगों का जाना मना है. वजह वहां पर रहने वाली Jarawa नाम की जनजाति, जो बाकी दुनिया से कटी हुई है. ये जनजाती अाम लोगों से दूरी बनाए रखती है और साथ ही किसी को अपने इलाके में आने नहीं देती. इन्हीं आदिवासियों ने एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी है.

Washington Post

पुलिस का कहना है कि 27 साल के अमेरिकी नागरिक जॉन चाउ स्थानीय मछुआरों के साथ वहां पहुंचे थे. लेकिन वहां के आदिवासियों ने तीर मार कर उसकी हत्या कर दी. नॉर्थ सेंटीनल नाम के इस द्वीप पर जाना भारत सरकार के आदेशानुसार बैन है. कोस्ट गार्ड समय-समय पर लोगों को यहां न जाने की वॉर्निंग देते रहते हैं लेकिन चाउ इस चेतावनी को नज़र अंदाज कर वहां गए.

b’Source:xc2xa0Uk.reuters’

स्थानीय मछुआरे जिनके साथ चाउ गए थे, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि चाउ उन आदिवासियों को क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए मनाने गए थे. उनके मना करने पर भी वो एक छोटी नाव में उस द्वीप की तरफ बढ़ गए थे. जितने भी लोगों ने नॉर्थ सेंटिनल द्वीप के बारे में पढ़ा है, उन्हें ये पता होगा कि यहां रहने वाली जनजाति बाहरी लोगों से कोई संबंध नहीं रखती. 

BBC.com

ये जनजाति संरक्षित जनजातियों में आती है. इनसे आज तक कम ही लोग संपर्क कर पाए हैं और इससे आगे के प्रयास हमेशा विफ़ल ही हुए हैं. कहा जाता है कि इस जनजाति के लोगों कि संख्या सिर्फ़ 46 है और किसी भी बाहरी व्यक्ति का आगमन ये अटैक की तरह देखते हैं. 

ABC

बावजूद इसके चाउ वहां गए. चाउ ने अमेरिका में भी अपने परिवार को भी कह दिया था कि अगर वो वापस नहीं आते या मर जाते हैं तो उनसे नाराज़ ना हों. वो अपने साथ फ़ुटबॉल, सेफ़्टी पिन जैसी कुछ चीज़ें आदिवासियों को उपहार के रूप में ले गए थे. जैसे ही चाउ किनारे पर पहुंचने लगे आदिवासियों ने उन पर तीर से हमला कर दिया और बाद में उनके गले में रस्सी डाल कर घसीटते हुए अपने साथ ले गए.

The New York Times

चाउ की ये हालत देखकर मछुवारे वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद उन्होंने चाउ के एक दोस्त को इस पूरी घटना के बारे में बताया. उसी ने पुलिस में शिकायत की और चाउ के घरवालों को इन्फॉर्म किया. फ़िलहाल पुलिस ने मछुआरों के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है क्योंकि इस संरक्षित जनजाति को चाउ की हत्या का ज़िम्मेदार नहीं मान सकते. 

Patheos

उनके क्षेत्र में जाना पहले से ही प्रतिबंधित है, इसलिए उनके द्वारा की गई हत्या के लिए भी उन मछुआरों को ज़िम्मेदार माना जाएगा, जो चाउ को वहां ले गए थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीपक यादव ने कहा कि, ‘इस मामले में जांच जारी है. चाउ ने हाल के दिनों में कई बार अंडमान का दौरा किया था और स्थानीय मछुआरों को पैसे दे कर आखिरकार इस इलाके में जाने में सफ़ल हुआ.’

Patheos

मछुआरों के बयान के मुताबिक आदिवासियों ने चाउ की लाश को समुद्र किनारे रेत में दबा दिया था. उसकी लाश को लेने कोस्ट गार्ड की एक टीम गई थी, लेकिन आदिवासियों के संभावित हमला किए जाने के चलते वो अपने काम में सफ़ल नहीं हो पाए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे