नोवल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोग अपने-अपने घरों में आइसोलेट या क्वारंटाइन हो रहे हैं.
Covid-19 बीमारी के चलते कई देश पूरी तरह से ठप हो गए हैं. आंकड़ों के हिसाब से अबतक 8,000 से ज़्यादा लोग इस ख़तरनाक वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान खो चुके हैं.
इस तरह की स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति के बीच, इंग्लैंड के बर्कशायर के शहर Slough में एक ‘फ़्री मोबाइल फ़ूड सपोर्ट’ पहल शुरू हुई है.
शहर के सिख समुदाय ने इस नेक पहल की शुरुआत की है.
ये सेवा 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पौष्टिक खाना देगी.
समुदाय से जुड़े एक शख़्स हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने ट्विटर पर लिखा,
‘ क्या आप 65+ हैं?
हरजिंदर ने News18 से की बात में बताया कि, ‘दुनियाभर में मुश्किल के समय में मदद करने के लिए सिख समुदाय ही सबसे पहले आगे आते हैं.’
ये देखते हुए कि युवा लोग को COVID-19 से कम ख़तरा है इस वजह से भी बड़ी संख्या में युवावर्ग ही इस पहल का हिस्सा हैं.
इस इनीशिएटिव को Slough में गुरु मानेयो ग्रांट गुरुद्वारे में अरदास करने आने वाले लोगों द्वारा फंड किया जा रहा है.
ट्विटर पर लोग इस पहल की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और सहयोग भी दिखा रहे हैं.