नागपुर की गलियों में अपने स्कूटर पर लंगर बांटने वाला ये शख़्स, ग़रीबों के लिए मसीहा है

J P Gupta

कोरोना महामारी के दौरान लोगों के काम-धंधे बंद हैं. कुछ लोगों के सामने तो खाने-पीने तक की समस्या खड़ी हो गई है. नागपुर-महाराष्ट्र का हाल तो और भी बुरा है. वहां लगभग 1 महीने से लॉकडाउन लगा है. ऐसे में ग़रीब लोग कैसे अपना पेट भर पाते होंगे. ऐसे लोगों के लिए एक सिख अपने स्कूटर पर लंगर लेकर नागपुर की गलियों में निकलता है. वो गली-गली घूम कर ज़रूरतमंदों को मुफ़्त में भोजन प्रदान कर रहा है.

ये नेक काम कर रहे हैं जमशेद सिंह कपूर जी. वो एक पेशेवर ज्योतिष हैं. वो रोज़ाना लंगर सेवा के तहत दोपहर तीन बजे से लोगों में दाल खिचड़ी बांटते हैं. उनका कहना है कि वो ये लंगर सेवा 2013 से करते आ रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा‘इससे पहले केवल ग़रीब लोग खाना लेते थे, लेकिन महामारी और लॉकडाउन के चलते छोटे भोजनालय बंद हैं. इसलिए जिनके पास पैसे हैं और वो कुछ ख़रीदकर खाना चाहते हैं, ऐसे लोग भी इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: जिस लंगर का खाना हम बड़े चाव से खाते हैं, उसकी शुरुआत कब और कहां से हुई?

twitter

नागपुर की गलियों में जमशेद जी को ‘लंगर सेवा’ लिखी टी-शर्ट पहने लोगों को दाल खिचड़ी परोसते आसानी से देखा जा सकता है. वो अपने स्कूटर के ऊपर खिचड़ी से भरा बर्तन बांध कर घर से निकलते हैं. एक भिखारी भी उनके पास खाना लेने आता था. उसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक दिन वो उन्हें कपड़ों से भरी एक थैली दे गया. 

ये भी पढ़ें: सिख लंगर: ऐसी जगह जहां जात-पात नहीं, बल्कि सेवाभाव और दूसरों की मदद करने की सीख मिलती है

theprint

इसे देते हुए भिखारी ने कहा था कि जब उसकी मौत हो जाते तो ये कपड़े वो दूसरे ज़रूरतमंद लोगों में बांट दें. उन्होंने वो थैली रख ली. उसकी मौत के बाद जमशेदजी ने वो थैली खोली तो उसमें कपड़ों के साथ 25000 रुपये भी थे. इसके बारे में भिखारी ने कुछ नहीं बताया था. जमशेद जी बताते हैं उन रुपयों से भी उन्होंने लंगर बनाकर लोगों में बांटा था. कभी अनाज तो कभी सब्ज़ी तो कभी रुपये दान कर उनकी इस लंगर सेवा को जारी रखने में आस-पास के लोग भी मदद करते हैं.

hindustantimes

इस तरह वो अपने लंगर के जरिए रोज़ाना सैकड़ों भूखे लोगों का पेट भरते हैं. जमशेद जी ये लंगर सेवा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की याद में करते हैं, जिन्होंने 1512 में नागपुर का दौरा कर स्थानीय आदिवासियों को लंगर सेवा प्रदान की थी. जमशेद जी का सपना है कि 24 घंटे लंगर सेवा ग़रीबों के लिए जारी रख सकें.

जमशेद जी भी किसी कोरोना वारियर से कम नहीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे