पेट्रोल की क़ीमत आमसान के पार जा चुकी है, आम जनता पेट्रोल से ऐसे दूरी बना रही है जैसे उसके पास जाते ही जेब में रखे पैसों में आग लग जाएगी. सोशल मीडिया हो या मेनस्ट्रीम मीडिया दोनों जगहों पर पट्रोल मुद्दा बना हुआ है. ऐसे ज्वलंत मुद्दे पर अमूल की विज्ञापन टीम पीछे कैसे रह जाती. उसने वही किया जिसके लिए वो जानी जाती है. इसने अपने विज्ञापन से हंसा कर रुला दिया.
‘अमूल गर्ल’ नाम से मशहूर अमूल की मैस्कॉट हर बार अपना काम कर जाती है. इस बार भी तीर निशाने पर मारा है.
अमूल की विज्ञापन टीम समकालिन मुद्दों को अपने प्रचार के लिए भुनाती रही है. विज्ञापन का कटाक्ष लोगों को काफ़ी पसंद आता है. पट्रोल की बढ़ी कीमतों पर उनकी ‘फ़्यूल और काटें’ वाला पोस्टर अजय देवगन की फ़िल्म ‘फूल और काटें’ से प्रेरित है, शब्दों की इस कलाकारी को ट्विटर पर लोगों ने ख़ूब सराहा.
Well Played Amul Girl!