सूडान के एक पार्क में रखे इन शेरों की हालत देख हर कोई हैरान है, ये शेर कुपोषित और बीमार हैं

Maahi

पिछले कुछ समय से अफ़्रीकी देश सूडान में कुपोषण के चलते शेरों की हालत बेहद ख़राब है. कुपोषण से बेहाल ऐसे ही 5 शेरों को ख़ार्तूम के ‘अल-कुरैशी पार्क’ में पिंजरों में रखा गया है. 

dailymail

दरअसल, सूडान के ये शेर पिछले कई हफ़्तों से भोजन और दवा की कमी से जूझ रहे हैं. अब इन 5 कुपोषित और बीमार अफ़्रीकी शेरों को बचाने के लिए राजधानी के एक पार्क में ऑनलाइन मुहिम शुरू की गई. 

phys

बीते रविवार को सूडान के मानवाधिकार वकील उस्मान सलीह ने जब पहली बार सोशल मीडिया पर इन शेरों की तस्वीरों को शेयर किया तो लोग इन्हें देख दंग रह गए. इसके बाद शेरों को देखने के लिए आम नागरिकों, स्वयंसेवकों और पत्रकारों की भीड़ पार्क में उमड़ पड़ी.   

उस्मान सलीह ने अपने फ़ेसुबक पेज पर इन शेरों की दुर्दशा के बारे में लिखा कि- ‘जब मैंने ‘अल-कुरैशी पार्क’ में इन शेरों को देखा तो मैं हैरान रह गया. मैं लोगों और संस्थानों से इन शेरों की मदद करने का आग्रह करता हूं. 

dailymail

उस्मान सलीह ने इन शेरों को बचाने के लिए ‘सूडान एनिमल रेस्क्यू’ नाम की एक ऑनलाइन मुहिम शुरू की है. उन्होंने पांचों शेरों को किसी अच्छी जगह ले जाने की मांग भी की है. 

nydailynews

AFP के एक संवाददाता ने बताया कि 5 शेरों में से एक को रस्सी से बांधा गया था. जबकि दूसरे को ड्रिप के ज़रिए तरल पदार्थ दिया जा रहा था. 

nydailynews

दरअसल, ‘अल-कुरैशी पार्क’ का प्रबंधन खार्तूम नगरपालिका द्वारा किया जाता है. सूडान पहले से ही भुखमरी से जूझ रहा है ऐसे में जानवरों तो इंसानों को भी भरपेट खाना नहीं मिल पाता है. भोजन की बढ़ती कीमतों और विदेशी मुद्रा की कमी के कारण सूडान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ऐसे में ‘अल-कुरैशी पार्क’ के अधिकारियों को निजी दानदाताओं पर ही निर्भर रहना पड़ता है.   

dailymail

अफ़्रीकी शेरों की इस दुर्दशा पर ‘अल-कुरैशी पार्क’ के अधिकारियों का कहना है कि, पिछले कुछ हफ़्तों में शेरों की स्थिति काफ़ी ख़राब हो गई है. कुछ के शरीर के वजन में लगभग दो-तिहाई की कमी हुई है. हम इन शेरों के लिए हर दिन खाना उपलब्ध नहीं करा पाते हैं.सरकार से उतनी मदद नहीं मिल पाती है, इसलिए अक्सर हम उन्हें अपने पैसों से खाना खिलाते हैं. 

nydailynews

हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सूडान में कुल कितने शेर हैं, लेकिन कहा जाता है कि कई शेर इथियोपिया सीमा पर स्थित ‘डिंडर पार्क’ में भी मौजूद हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे