क्या एक ट्रैक्टर दो पहियों पर दौड़ सकता है? नहीं. मगर बिज़नेस टायकून आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ट्रैक्टर दो पहियों पर सड़क पर चलता दिख रहा है.
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था. इसमें एक ट्रैक्टर सड़क पर चलता दिख रहा है. हैरानी की बात ये है कि इसमें सिर्फ़ दो ही पहिये हैं और ये दो सवारी के साथ आराम से चलता दिख रहा है. हो सकता है ये वीडियो एडिटिंग का कमाल हो. ये रियल है कि नहीं, इस बात कि अभी पुष्टी नहीं हुई है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- ‘ये साफ़ तौर पर सड़क के नियमों का उल्लंघन है. मगर इसमें भी मुझे कुछ उम्मीद दिखी है. क्या पता हम भी अपनी अर्थव्यवस्था को बैलेंस करने का रास्ता बिन दो पहियों के ऐसे ही तलाश लें.’
उनके द्वारा शेयर करते ही लोगों ने इस वीडियो पर कमेंटबाज़ी करनी शुरू कर दी. आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं: