आंध्र प्रदेश के स्पीकर के बेतुके बोल, ’औरतें कार जैसी हैं, घर में पार्क करके रखो, रेप नहीं होंगे’

Nagesh

महिलाओं को लेकर बेहुदे बयान देने वाले नेताओं की फ़ेहरिस्त में कोडेला शिव प्रसाद ने अपना नाम भी जुड़वा लिया है. आंध्र प्रदेश के स्पीकर ने कहा “औरतें कार की तरह हैं, उन्हें घर में पार्क कर के रखेंगे, तो एक्सीडेंट भी नहीं होंगे.” उनका कहना है कि रेप से बचने के लिए औरतों को घर में बंद कर के रखना चाहिए. महिलाओं को जब समाज में एक्सपोज़र मिलता है, तब वो ऐसी घटनाओं की शिकार हो जाती हैं.

आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष शिव प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं. तेलगुदेशम पार्टी से विधायक कोडेला शिव प्रसाद महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर अपनी राय रख रहे थे.

उनके विवादित बयान पर बवाल शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर तो थू-थू हो रही है. वैसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि कोडेला ने यह बयान महिला सशक्तीकरण पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में दिया.

हालांकि, बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, तो वह बोले कि मेरे कहने का अर्थ महिलाओं को घर में रखने से नहीं था. उन्हें पढ़ना-लिखना चाहिए और नौकरी करनी चाहिए, लेकिन अपनी हिफाज़त के लिए खुद भी कदम (मार्शल आर्ट आदि) उठाने चाहिए. सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा.

तीन दिवसीय नेशनल वुमन पार्लियामेंट के तहत यह कॉन्फ्रेंस आयोजित कि गई थी. इसमें देश-दुनिया से करीब 10 हज़ार महिलाएं शामिल हुई थीं, जिनमें सांसद, नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और बिज़नेसवुमन शामिल थीं.

शायद ये बेतुका बयान देते वक़्त कोडेला शिव प्रसाद जी भूल गए थे कि न तो गाड़ियां गेराज में खड़ी कर के रखने के लिए होती हैं और न ही महिलाएं घरों में बंद कर के रखने के लिए.

Feature Image: India.com

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे