लॉकडाउन के चलते टीचर की गई नौकरी, केले बेचकर गुज़ारा करने को हुआ मजबूर

Ishi Kanodiya

कोरोना वायरस कि वजह से बंद पड़ी दुनिया के चलते दुनियाभर के कारोबार को गहरा असर पड़ा है. अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. कई दफ़्तरों में लोगों को अपनों तनख़्वाह कट कर मिल रही है तो कई में हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकल दिया गया है. 

ऐसा ही एक केस आंध्र प्रदेश राज्य के नेल्लोर नगर से सामने आया है. 

15 सालों से शिक्षक की नौकरी कर रहे 43 वर्षीय, पत्तेम वेंकट सुब्बैयह को जब नौकरी से निकल दिया गया तो घर चलाने के लिए उन्होंने केले बेचना शुरू कर दिया. 

timesofindia

पत्तेम एक कॉर्पोरेट स्कूल में संस्कृत और तेलुगू पढ़ाते थे.   

TOI के मुताबिक़, देश में लॉकडाउन लगने के बाद से ही स्कूल प्रशासन ने उन्हें वेतन का 50 प्रतिशत दिया. इसके साथ ही, आगे भी यही नौकरी जारी रखने और अगले माह का वेतन पाने के लिए स्कूल वालों ने, पत्तेम से नए सत्र में एडमिशन के लिए कम से कम 6 से 7 उम्मीदवारों को लाने की शर्त रखी. 

इस बात पर पत्तेम, 

” पिछले साल मैं स्कूल के नए सत्र में दाख़िला के लिए छात्र लाने में सक्षम था और अध्यापक के तौर पर मेरे पास नौकरी भी थी. मगर इस बार, कोरोना वायरस के डर की वजह से मुझे कोई भी अपने घर में आने नहीं दे रहा था. जिसके बाद प्रशासन ने मुझे नौकरी से निकाल दिया और में 20 मई से केले बेचने लगा.” 

youthkiawaaz

पत्तेम शादी-शुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. आर्थिक तंगी के चलते उनके पूरे परिवार को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 

जहां पत्तेम को बतौर शिक्षक, प्रति माह 16,080 रुपये का वेतन मिल रहा था. वहीं अब नौकरी से निकाले जाने के बाद एक दिन का 200 रुपये कमाना भी उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है. 

इन सब के ऊपर, पत्तेम ने अपने बेटे के इलाज के लिए किसी निज़ी वित्तदाता से 3.5 लाख रुपये का लोन ले रखा है, जिसका 8,000 रुपये का मासिक ब्याज है. 

financialexpress

जब नेल्लोर ज़िले के शैक्षिक अधिकारी M Janardhanacharyulu से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ” इस मुद्दे को हमारे संज्ञान में लाया गया है. हम इस मामले में विस्तृत पूछताछ करेंगे. हमने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रशासन को भी निर्देश दिया है कि वो लॉकडाउन के दौरान अपने सभी स्टाफ़ को पूरा वेतन दें.”  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे