असम में नाराज़ 100 कोरोना मरीज़ कोविड सेंटर से निकले बाहर, नेशनल हाईवे किया जाम

Abhay Sinha

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव भी पहले की तुलना में काफ़ी बढ़ गया है. ऐसे में संक्रमित मरीज़ों को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है. असम के कामरूप जिले में तो कोरोना मरीज़ इस कदर ग़ुस्से में आ गए कि उन्होंने जबरन कोविड केयर सेंटर से बाहर निकलकर नेशनल हाईवे 31 को ब्लॉक कर दिया. उनका आरोप है कि मरीज़ों के खाने-पीने का इंतज़ाम ठीक से नहीं किया जा रहा है.   

republicworld

मरीज़ों का आरोप है कि उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध नहीं कराया गया. बिस्तरों की स्थिति भी बहुत ख़राब है. साथ ही एक कमरे में 10 से 12 मरीज़ों का रखा जा रहा है. ऐसे में 100 के क़रीब नाराज़ कोरोना संक्रमित मरीजों ने नेशनल हाईवे ब्लॉक कर दिया.  

अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तुरंत ही कामरूप के डिप्टी कमिश्नर कैलाश कार्तिक पुलिस के साथ चंगसारी फ़ैसिलिटी पहुंच गए. उन्होंने मरीज़ों को हाईवे से हटने और वापस सेंटर पहुंचने के लिए समझाया, ताकि मामला सुलझाया जा सके.  

english.sakshi

एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी तनाव है. हालांकि, आश्वासन के बाद मरीज़ वापस केंद्र में लौट आए हैं.  

डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके आरोपों पर गौर किया जाएगा और उनका हल निकालने का प्रयास किया जाएगा.   

वहीं, इस मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा का कहना है कि अगर मरीज़ कोविड सेंटर फ़ैसिलिटी से ख़ुश नहीं है तो उनके पास होम क्वारंटीन का भी विकल्प है.   

‘हम उन्हें फ़ैसिलिटी में लाए हैं ताकि वे ठीक हो सकें और दूसरों को संक्रमित न करें. यदि वे वहां ख़ुश नहीं हैं, तो वे अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर कर होम क्वारंटीन में रह सकते हैं.’  

thestatesman

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हेल्थ वर्कर्स दिन-रात काम कर रहे हैं. उन पर काम का बोझ बहुत ज़्यादा है, ऐसे में हो सकता है कि कुछ देर हो गई हो.  

उन्होंने बताया कि ‘अन्य राज्यों में टेस्टिंग का भी पैसा लिया जाता है, लेकिन असम में टेस्टिंग से लेकर उनके रहने और खाने तक का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करती है.’  

बता दें, असम में 20 हज़ार से ज़्यादा लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके है, जबकि 55 मरीज़ों की मौत हुई है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे