कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में लॉकडाउन है. लोग घरों में बंद हैं और सड़कें वीरान, ऐसे में जंगली जानवरों की तो मानो निकल पड़ी है. वो कई बार उन जगहों पर मज़े से घूमते-फिरते देखे जा रहे हैं, जहां कभी हर तरफ़ सिर्फ़ और सिर्फ़ हम इंसान ही दिखते थे.
एक वीडियो में तो तुर्की के एक शहर की सड़क पर रात में भेड़ों का झुंड दौड़ता दिखाई दिया था. जो जानवर शहर के बाहर थे, वो अब शहरों के बीच में घूमते दिखाई पड़ रहे हैं. बहुत से लोग इन नज़ारों को देखकर आश्चर्य में हैं, साथ ही खुश भी. लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं है. कुछ लोगों जानवरों का हमारे शहरों में इस तरह घूमना पसंद नहीं आया है.
एक महिला ने छत पर बंदरों का शॉट पोस्ट करते हुए शिकायत की, ‘लगता है, इस साल हमें कोई फल नहीं मिलेगा. बंदरों का झुंड इस वक़्त दावत उड़ा रहा है.’
ये हैं वो 24 तस्वीरें जो बताती है कि जंगली जानवरों ने अब हमारे शहरों पर अपना दावा पेश कर दिया है.
1- डुलुथ में खाली मॉल को इस भालू ने सोने की मस्त जगह समझ लिया.
2- वेल्स में मैकडॉनल्ड को भेड़ों का झुंड घेरे खड़ा है.
3- कनाडा के टोरंटो में एक रेज़िडेंशियल एरिया में हिरण घुस आए.
4- सैन फ़्रांसिस्को की सड़क पर सैर करने निकली लोमड़ी
5- लॉकडाउन के दौरान मार डेल प्लाटा हार्बर के एक साइडवॉक पर एक Sea Lion देखा गया.
6- साउथ अफ़्रीका के साइमन टाउन में जंगली पेंगुइन का झुंड आया नज़र
7- जीवविज्ञानी एंड्रिया मंगोनी ने हाल ही में एक जेलीफ़िश को वेनिस के क्रिस्टल क्लियर वाटरवेज से ग्लाइडिंग करते देखा
8- टोरंटो के Bluffers Park में समुद्र तट पर दौड़ लगाते हिरण
9- तुर्की के शहर की सड़क पर भेड़ों का झुंड
10- एडिलेड की सड़क पर तेज़ी से भागता कंगारू
11- इटली के बर्गमो शहर में अपने बच्चों के साथ टहलता सूअर
12- लुइसियाना में Baton Rouge की खाली सड़कों पर टर्की बर्ड्स का गैंग
13- मुंबई में स्विमिंग पूल में मस्ती करते बंदर
14- आयरलैंड में लोकल ट्रेन स्टेशन पर हिरण को देखा गया
15- इज़राइल में लोग एक सियार पास से जॉगिंग करते निकल गए
16- रेज़िडेंशियल पूल में चैन से स्विमिंग करती बत्तख
17- मलेशिया के कुआलालंपुर में सिटी सेंटर के पास खाने की तलाश में एक बंदर
18- साउथ अफ़्रीका के Skukuza Golf Club में जंगली जानवर घुस आए
19- आस्ट्रेलिया के Yanco Agricultural Institute के पास एक Echidna आस-पास के माहौल का जायज़ा लेता हुआ
20- टोरंटो में लोगों के घरों के आसपास घूमते हिरण
21- बार्सिलोना, स्पेन की सड़कों पर सूअर
22- लास वेगास की सड़क पर टहलते Geese
23- दिल्ली की खाली सड़क पर चैन से घूमती गाय
24- बर्मिंघम में एक स्कूल के बाहर एक घूमती जंगली बत्तख
आपको क्या लगता है कि जंगली जानवरों का इस तरह हमारे शहरों की सड़क पर खुलेआम घूमना ठीक है या फिर ये चिंता का विषय है. हमें कमंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.