CAA के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट करने वाले पूर्व IPS एस.आर. दारापुरी व एक्टिविस्ट सदफ़ जफ़र जेल से हुए रिहा

Maahi

यूपी की राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को पुलिस ने CAA-NRC के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट कर रहे सैकड़ों लोगों के साथ महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता सदफ़ जफ़र को भी गिरफ़्तार किया गया था. इस दौरान उनके मारपीट की कई ख़बरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. 

janjwar

मंगलवार को पूर्व IPS एस.आर. दारापुरी और सदफ़ जफ़र समेत 14 अन्य लोगों को CAA-NRC के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों में दंगा भड़काने के मामले लखनऊ जेल से रिहा कर दिया गया है. 4 जनवरी को इन्हें 50-50 हज़ार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली थी. 

outlookindia

दरअसल, यूपी में महिला कांग्रेस कार्यकर्त्ता व सोशल वर्कर सदफ़ जफ़र 19 दिसंबर की शाम लखनऊ के परिवर्तन चौक पर सैकड़ों लोगों के साथ CAA का विरोध कर रही थीं. इस दौरान लखनऊ की हज़रतगंज पुलिस ने सदफ़ समेत 34 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की थी. 

hindustantimes

सदफ़ को गिरफ़्तार करने के पीछे कारण ये भी बताए गए थे कि उन्होंने गिरफ़्तारी से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पुलिस के ख़िलाफ़ CAA प्रोटेस्ट के दौरान भेदभाव करने के आरोप लगाए थे. सदफ़ के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में सदफ़ के साथ मारपीट भी की गई थी. 

पिछले दिनों ये मामला तब भी गर्मा गया था जब जेल में बंद एस.आर. दारापुरी और सदफ़ जफ़र के परिजनों से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में स्कूटी पर सवार होकर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने लखनऊ पुलिस पर उन्हें रोकने और उनके साथ बदतमीजी करने के आरोप लगाए थे. 

गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने 19 दिसंबर को लखनऊ में हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए अनगिनत लोगों को जेलों में बंद किया था, जिनमें 77 वर्षीय कैंसर के मरीज रिटायर्ड IPS एस.आर. दारापुरी और बुजुर्ग मानवाधिकार कार्यकर्ता और रिहाई मंच के प्रमुख मोहम्मद शोएब भी शामिल थे. 

20 दिसंबर से NRC और CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के आरोप में जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व आईजी एस.आर. दारापुरी, रिहाई मंच के मुखिया मोहम्मद शोएब, रंगकर्मी व सीपीएम से जुड़े दीपक कबीर से मिलने 29 दिसंबर को जेल में मिलने परिजन, मित्र और तमाम सामाजिक-राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे थे. 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में CAA-NRC के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों में तकरीबन 2 दर्जन लोगों की मौत हुई थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे