ये है वो 25 वर्षीय लड़का, जिसे भुखमरी के खिलाफ़ काम करने के लिए रानी एलिज़ाबेथ करेंगी सम्मानित

Komal

भारत में भुखमरी और कुपोषण की समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास करने वाले अंकित कावत्र को खुद रानी एलिज़ाबेथ सम्मानित करने वाली हैं. उन्हें प्रतिष्ठित Young Leaders Award दिया जायेगा. इसके लिए 53 Commonwealth देशों में से 60 लोगों को चुना गया है.

25 वर्षीय अंकित को 29 जून को बकिंघम पैलेस में आयोजित होने वाले एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. अंकित ने समाज सेवा के लिए 2014 में अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने Feeding India नाम की एक संस्था खोली है, जो कि भूख और कुपोषण से निपटने के लिए काम करती है.

वो होटलों, रेस्टोरेंट्स आदि से बचा हुआ खाना ज़रूरतमंदों तक पहुंचाते हैं. जब उन्होंने देखा कि रोज़ कितना खाना बर्बाद हो जाता है और कितने लोग भूखे पेट सोते हैं, तो उन्होंने इसके लिए कुछ करने की सोची. वो देश से भुखमरी की समस्या को ख़त्म कर देना चाहते हैं.

अंकित ने कहा कि भारत में हर दिन 67 मिलियन टन खाना बर्बाद हो जाता है. इस खाने का सही उपयोग करता उन्हें जब कोई नहीं दिखा, तो उन्होंने खुद ही ये ज़िम्मेदारी उठा ली.

उन्होंने इस नेक काम की शुरुआत पांच सदस्यों की टीम के साथ की थी. आज उनका NGO 43 शहरों में 4,500 लोगों के साथ काम करता है. इसकी बदौलत रोज़ 8.5 मिलियन लोगों का पेट भरा जाता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे