दिल्ली में Smog कम करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है ‘Anti-Smog तोप’

Komal

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए एक नया तरीका अपनाया जा रहा है. Anti-Smog Cannon से हवा में प्रदूषण का स्तर कम करने की कोशिश की जा रही है. आनंद विहार में इसके लिए मॉनिटरिंग स्टेशन खोला गया है. यहां से देखा जायेगा कि इस तरकीब से प्रदूषण में कितनी कमी आ रही है.

आनंद विहार ISBT पर सोमवार को इसका ट्रायल किया गया था. Anti-Smog Cannon को Fog Cannon भी कहा जाता है. इसमें एक पानी का टैंक होता है. इस पानी को एक तेज़ Exhaust Fan के ज़रिये हवा में छोड़ा जाता है, जिससे पानी Micro Droplets का रूप ले लेता है.

ये महीन बूंदें प्रदूषण के PM2.5 से PM10 के आकार के कणों से चिपक जाती हैं और इनके साथ ये कण नीचे गिर जाते हैं, जैसा कि बारिश के दौरान होता है.

कंस्ट्रक्शन आदि से बनने वाले धूल के कणों को ये Fog Cannon नीचे बैठा देती है. ऐसा करने में ये मशीन 95% तक सफल साबित होती है.

Fog Cannon डिज़ाइन करने वाली कंपनी Cloud Tech के निदेशक विमल सैनी ने बताया कि कई सीमेंट प्लांट्स, थर्मल पॉवर प्लांट्स आदि में ये इस्तेमाल की जाती है.

दिल्ली में इसे दिनभर इस्तेमाल किये जाने की योजना है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के सामने इसका ट्रायल किया गया था. उम्मीद है ये दिल्ली को प्रदूषण की समस्या से निजात दिला पायेगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे